भाजपा नगरसेविका मराठे ने की कई माह से बंद पड़े माँ अस्पताल के कैंटीन को शीघ्र चालू करने की मांग
पथिक संवाददाता
मुंबई ,@nirbhaypathik:चेंबूर स्टेशन के समीप स्थित माँ अस्पताल का कैंटीन पिछले कई माह से बंद होने के कारण अस्पताल में आने वाले नागरिकों व कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि माँ अस्पताल चेंबूर क्षेत्र का महत्वपूर्ण अस्पताल है. यहां कुर्ला पूर्व,माहुल ,गोवंडी,देवनार,चेंबूर कॉलोनी,लाल डोंगर आदि क्षेत्रों के रोगी इलाज कराने आते हैं. यहाँ प्रतिदिन डेढ़ से दो हजार रोगियों का इलाज होता है. यहां वाह्य और आंतरिक रुग्ण सेवा उपलब्ध है. इस सौ शयिकाओं वाले अस्पताल में गंभीर किस्म के रोगियों का आंतरिक उपचार होता है. यहां एक महिला प्रसव केंद्र भी है.इस के लिए रोगियों के रिश्तेदारों को रुकना पड़ता है. उन्हें कैंटीन की आवश्यकता पड़ती है.लेकिन अस्पताल का कैंटीन कई माह से बंद रहने के कारण उन्हें आसपास के होटलों से काम चलाना पड़ रहा है, जिस से उन्हें रोगियों को अकेला छोड़ना भी पड़ता है. इन कठिनाइयों के कारण रोगियों के परिजनों और नागरिकों ने स्थानीय नगरसेविका आशाताई मराठे से शिकायत की,तो उन्होंने महानगरपालिका के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसे तुरंत चालू करने की मांग की है. उन्होंने सुझाया है कि कैंटीन चलाने का काम अनुभवी महिला बचत गट को दिया जाए ताकि कैंटीन को सुचारू रूप से चलाया जा सके.