निरंकारी भक्तों ने भायखला स्टेशन को चमकाया,500 स्थानों पर पौधारोपण
कल्याण @nirbhaypathik:-श्रीकेश चौबे:– रेलवे अधिकारियों की मांग पर संत निरंकारी मिशन ने भायखला स्टेशन पर साफ़ सफाई का अभियान चलाकर उसे साफ-सुथरा कर दिया । इसके साथ ही मिशन के अनुयायियों और रेलवे अधिकारियों द्वारा इस स्टेशन के क्षेत्र में 35 पेड़ लगाए गए।
अभियान की शुरुआत रविवार को निरंकारी स्वयंसेवकों ने सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के मंत्रोच्चार और निरंकारी प्रभु की प्रार्थना कर की। इस अभियान में संत निरंकारी सेवादल की 6 इकाइयों के 142 पुरुष और महिला स्वयंसेवकों और अन्य 38 भक्तों ने निस्वार्थ सेवाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर भायखला रेलवे स्टेशन प्रबंधक गणेश स्वैन ,अतिरिक्त परिवहन निरीक्षक अश्विनी कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक राजन कुमार मोदी, उप स्टेशन प्रबंधक वंदना राज गजबे, आरपीएफ निरीक्षक उपेंद्र डागर, आरपीएफ उपनिरीक्षक राजकुमार वारसे और आरपीएफ सहायक उप-निरीक्षक मोहन रांधे आदि उपस्थित थे
यह अभियान संत निरंकारी मंडल के दादर मंडल की सेक्टर संयोजक पूजा चुघ के मार्गदर्शन में चलाया गया। इस अवसर पर मंडल के अन्य सेक्टर संयोजक गोपीनाथ बामुगडे, सेवादल के क्षेत्रीय निदेशक शंकर सोनवणे और मंडल की वर्ली शाखा के प्रमुख दिनेश गावलकर आदि उपस्थित रहे और सेवादारों का उत्साह बढ़ाया।
कुर्ला चेंबूर में वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण
कुर्ला में लोकमान्य तिलक टर्मिनस, चेंबूर में घाटला गांव, मरोल पुलिस कॉलोनी और नवी मुंबई के कोपरखैरने क्षेत्र में ठाणे-बेलापुर राजमार्ग के किनारे चलाए जा रहे ‘वननेस वन’ समूह वृक्षारोपण और संरक्षण स्थलों का रखरखाव, सफाई और सौंदर्यीकरण रविवार को किया गया। इस परियोजना के तहत 3 वर्ष पहले लगाए गए पौधों के पोषण एवं सुरक्षा का कार्य मिशन के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। इस परियोजना के तीसरे चरण का शुभारम्भ करते हुए बोर्ड की ओर से कल देशभर में सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इसलिए पहले चरण में 317 स्थानों और दूसरे चरण में 403 और अब यह 500 स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया.
काला चौकी में रक्तदान शिविर
रविवार को संत निरंकारी मिशन की दो शाखाओं कालाचौकी एवं शिवड़ी द्वारा अहिल्या विद्या मंदिर स्कूल, कालाचौकी में आयोजित रक्तदान शिविर में 172 निरंकारी भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का उद्घाटन सेक्टर संयोजक पूजा चुघ ने किया। इस क्षेत्र में मंडल के पूर्व सेक्टर संयोजक एवं बुजुर्ग संत रमेश बामने ने रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।