देश को शौचालयों की श्रृंखला देनेवाले बिंदेश्वर पाठक का निधन
नई दिल्ली,@nirbhay pathik: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक का मंगलवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. सुलभ इंटरनेशनल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आरसी झा ने उनके निधन की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया,कि “सुलभ इंटरनेशनल के मुख्यालय में पाठक सर ने झंडोत्तोलन किया. हम लोगों से बातचीत भी की. वो पूरी तरह से ठीक थे. लेकिन अचानक उन्हें तकलीफ़ महसूस हुई. उनको हम लोग एम्स लेकर गए. डॉक्टरों ने क्रिटिकल बताया. फिर कार्डियक अरेस्ट से दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच में उनका निधन हो गया.”
पद्म भूषण से सम्मानित बिंदेश्वर पाठक ने 1970 के दशक में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विसेज की नींव रखी थी.इसके जरिये उन्होंने पूरे देश में बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर शौचालय बनाए .