Home मुंबई-अन्य बालगृह की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली एवं सीसीटीवी लगाए जाएं-मंत्रीआदिती तटकरे

बालगृह की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली एवं सीसीटीवी लगाए जाएं-मंत्रीआदिती तटकरे

by zadmin

बाल गृह की सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली एवं सीसीटीवी लगाए जाएं  – मंत्री आदिती तटकरे

 मुंबई@nirbhaypathik:,  महाराष्ट्र  की महिला एवं बालविकास मंत्री अदिति तटकरे ने मंगलवार को आदेश दिया है कि  बालगृहों में  बालकों की सुरक्षा के लिए  एक महीने में बायोमेट्रिक  प्रणाली शुरू किया जाये और वहां पर सीसीटीवी लगाएं जाएं।  बालकों  को दिया जानेवाला अन्न , सुरक्षा  और स्वच्छता के बारे में  प्रति तीन महीने में रिपोर्ट सादर की जाएं।  राज्य के बाल गृहों , विशेष गृहों , खुले निवारा गृह ,बालकों के लिए सुरक्षित स्थान , अनुरक्षण गृह इस बारे में मंगलवार को मंत्रालय में समीक्षा बैठक हुई।  इस बैठक में  महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव अनूप कुमार श्रीवास्तव , आयुक्त प्रशांत नारनवरे , सहसचिव शरद अहिरे , सह आयुक्त राहुल मोरे मौजूद थे। मंत्री तटकरे ने  यह भी कहा कि जिन संस्थाओं में बालकों के बारे में गलत घटनाएं घटित हुई हैं उन संस्थाओं का नाम काली सूची में डाली जाएगी। 

You may also like

Leave a Comment