Home मुंबई-अन्य रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में निरंकारियों ने किया नेवी नगर में 74 एवं डोंबिवली में 101 युनिट रक्तदान

रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में निरंकारियों ने किया नेवी नगर में 74 एवं डोंबिवली में 101 युनिट रक्तदान

by zadmin

रक्तदान शिविरों की श्रृंखला में निरंकारियों ने नेवी नगर में 74 एवं डोंबिवली में 101 युनिट रक्तदान

मुंबई,@nirbhaypathik::देश भर में रक्तदान की श्रृंखला को चालू रखते हुए  संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन रविवार, 06 अगस्तको मुंबई के नेवी नगर, कुलाबा एवं डोंबिवली में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 175 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया | दोनों शिविरों में संत निरंकारी रक्तपेढी, विलेपार्ले, मुंबई द्वारा रक्त संकलन किया गया |
उल्लेखनीय है कि निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज को सीख को अपनाते हुए निरंकारी भक्त गण  देश भर में रक्तदान की श्रृंखला चला रहे है. संत निरंकारी सत्संग भवन, गणेश मूर्ति नगर, नेवी नगर, कोलाबा में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के बांदा (उ.प्र.) के क्षेत्रीय प्रभारी डॉ.दर्शन सिंह  केहाथों  किया गया | इस अवसर पर मिशन की स्थानीय ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य कई ब्रांचों के प्रबंधक एवं सेवादल अधिकारी उपस्थित थे | इस अवसर पर  डॉ.दर्शन सिंह  ने कहा कि निरंकारी भक्त मानवता के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए निष्काम भाव से रक्तदान करते हैं.संत निरंकारी मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक श्री हकीम सिंह के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया |डोंबिवली के शिविर का आयोजन मंडल के गोग्रासवाडी ब्रांच की ओर से कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के आनंद दिघे सभागृह, गांधी नगर, डोंबिवली (पूर्व), में किया गया जिसका उद्घाटन मंडल के उल्हासनगर के सेक्टर संयोजक किशन नेनवानी के करकमलों द्वारा किया गया | इस शिविर में गोग्रासवाडी के साथ साथ आस पास के सागाव, आयरेगाव, नांदीवली आदि इलाके के भक्तों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए 89 पुरुष एवं 12 महिलाओं ने रक्तदान किया | इस शिविर का
आयोजन स्थानीय मुखी  जयदेव गायकवाड के देखरेख में किया गया |

You may also like

Leave a Comment