40 मंजिला होगा विधायकों का हॉस्टल, 3 अगस्त को भूमिपूजन
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik:,मनोरा विधायक निवास को तोड़कर उसकी जगह विधायकों के लिए 40 और 28 मंजिला दो इमारतें बनायी जाएगी। इसमें 368 विधायकों को एक साथ रहने की व्यवस्था होगी। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। इसमें प्रत्येक फ्लैट 1000 वर्ग फुट का प्रस्तावित है। इसमें पोडियम पार्किंग होगी और दोनों इमारतों में 809 वाहन एक समय में पार्क किए जा सकते हैं। इसका भूमिपूजन गुरुवार 3 अगस्त को सुबह 10 बजे किया जायेगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने बुधवार को विधानसभा में दी। यह भूमिपूजन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों किया जायेगा। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में विधान परिषद की उपसभापति, सार्वजनिक लोक निर्माण मंत्री, विधान परिषद में विपक्ष के नेता उपस्थित रहेंगें। विधायकों को भी निमंत्रित किया गया है । कोविड -19 और कोस्टल रेगुलेटरी जोन ( सीआरजेड ) की अनुमति की वजह से यह परियोजना पिछले चार साल से लटकी पड़ी थी। 13 हजार 429 .17 वर्ग मीटर पर 5.4 एफएसआई का उपयोग करते हुए 72 हजार 156 वर्ग मीटर निर्माण कार्य किया जायेगा। अध्यक्ष नार्वेकर ने बताया कि आधुनिक स्थापत्य शैली के मुताबिक 40 और 28 मंजिला दो इमारतें बनाई जाएगी। इसमें रसोईघर , कांफ्रेंस रूम , फिटनेस सेंटर, वीआईपी लाउंज बिज़नेस सेंटर , बुक स्टोर ,लायब्रेरी , मिनी थिएटर की सुविधा होगी। इमारत में विधायकों की सुरक्षा के लिए विशेष योजना बनायी गयी है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 1994 में मनोरा विधायक निवास बनाया गया था जिसे मनोरा हॉस्टल भी कहते हैं। लेकिन केवल 25 साल में यह खस्ताहाल हो गयी। बरसात में पानी रिसने, प्लास्टर उखड़ने की लगातार घटनाओं के बाद साल 2019 में इस इमारत को ढहाने का निर्णय लिया गया। खाली जगह पर आधुनिक इमारत बनाने की जिम्मेदारी सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग को सौंपी गयी। साल 2018 में विकास प्रारूप के तहत इमारत के निर्माण कार्य का खर्च 850 करोड़ अनुमानित था। नए अनुमान के तहत निर्माण कार्य पर खर्च 1 हजार 269 करोड़ है।