Home अपराध सावरकर’ का अपमान करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी – फडणवीस

सावरकर’ का अपमान करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी – फडणवीस

by zadmin

‘सावरकर’ का अपमान करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई होगी – फडणवीस 

विशेष संवाददाता

 मुंबई@nirbhaypathik:, बुधवार को विधानसभा में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने निवेदन में बताया कि स्वतंत्रता वीर सावरकर का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुखपत्र  ‘शिदोरी’ में वीर सावरकर  के बारे में आपत्तिजनक बातें कही गयी। उनको माफीवीर,समलैंगिक कहा गया। महापुरुषों का अपमान करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। महापुरुषों का अपमान करने वाला कोई भी हो सगा भाई भी हो तो भी सहन नहीं करेंगें। दरअसल विपक्ष ने संभाजी भिडे पर महात्मा गांधी का अपमान करने का आरोप लगाने के मामले पर सरकार को घेरते हुए  संभाजी भिडे की गिरफ्तारी की मांग की लेकिन उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने जब कहा कि सावरकर का अपमान करने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी तो वह चुप हो गया। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि  संभाजी गुरुजी हिंदुत्व के लिए काम करते हैं। वह  छत्रपति शिवाजी के किले से बहुजन समाज को जोड़ते हैं। फडणवीस ने संभाजी भिडे को संभाजी गुरूजी कहते हुए कहा कि उन्होंने अमरावती के कार्यक्रम में एस के नारायणचार्य / घोष की पुस्तक का अंश सहयोगी  को पढ़कर सुनाने को कहा। अमरावती राजापेठ में संभाजी भिडे एवं अन्य दो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनको सीआरपीसी  41 ( अ ) के तहत अमरावती पुलिस ने नोटिस भेजी है। पुलिस उनके संपर्क में है। उन्होंने नोटिस को स्वीकार किया है। पुलिस का कहना है किअमरावती के कार्यक्रम का वीडियो नहीं  है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके  वॉइस सैंपल की जांच की जाएगी और इस मामले  में कार्रवाई होगी। उपमुख्यमंत्री एवं  गृहमंत्री  फडणवीस  बार -बार संभाजी भिडे को संभाजी गुरुजी कह रहे थे जिस पर पृथ्वीराज चव्हाण ने फडणवीस से कहा आप उन्हें गुरूजी कह रहे हैं क्या इसका कोई प्रमाण है जिस पर फडणवीस ने कहा कि हमें वह गुरुजी लगते हैं यह उनका नाम है। आपको आपत्ति क्या है? आपको बाबा कहते हैं तो उसका प्रमाण मांगें क्या ? जयंत पाटिल ने पूछा था कि मनोहर ( संभाजी ) भिडे को संरक्षण है तो क्या निकालेंगे ? जिस पर उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि जयंत पाटिल की जानकारी सही नहीं है भिडे  को सुरक्षा नहीं मिली है। 

ReplyReply to allForward

You may also like

Leave a Comment