कोपर खैरणे में 220 निरंकारी भक्तों का स्वतःस्फूर्त रक्तदान
नवी मुंबई,Nirbhaypathik: निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी“के उद्घोष रक्त नाडियों में बहे, नालियों में नहीं को चरितार्थ करतेर हुए कोपरखैरणे में 220 निरंकारी भक्तों ने स्वतःस्फूर्त से रक्तदान किया | इस रक्तदान शिविर के लिए 322 रक्तदाताओं ने नाम पंजीकरण करवाया था | इस शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा रक्त संकलन किया गया |
बता दें कि संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाऊंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 30 जुलाई,को , कोपरखैरणे स्थित ज्ञान विकास संस्था के प्रांगण में इस शिविर का आयोजन किया गया था. सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की सीख पर चलते हुए निरंकारी भक्त रक्तदान के अतिरिक्त स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, मुफ्त नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर जैसे विभिन्न समाज कल्याण गतिविधियों में अपना योगदान लगातार देते आ रहे हैं |
इस शिविर का उद्घाटन ज्ञानविकास संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट तथा नोटरी पी.सी.पाटील ने किया तथा इस शिविर में कई गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई., जिनमें नवी मुंबई प्रकल्पग्रस्त महिला आघाडी की अध्यक्षा श्रीमती जयश्रीताई पाटील, पूर्व नगरसेवक केशव अंकल म्हात्रे, समाजसेवक सुनिकेत देविदास हांडे पाटील एवं डॉ.यमगर का समावेश था | इस अवसर पर मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक मनोहर सावंत के अतिरिक्त मंडल के विभिन्न ब्रांचों के मुखी एवं सेवादल अधिकारी उपस्थित थे |
संत निरंकारी मंडल के स्थानीय मुखी अर्जुन आगासकर एवं सेवादल संचालक किरण तावरे के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन किया गया |