Home मुंबई-अन्य फर्जी महारेरा प्रमाण पत्र दिखाकर के फ्लैट की विक्री

फर्जी महारेरा प्रमाण पत्र दिखाकर के फ्लैट की विक्री

by zadmin

फर्जी महारेरा प्रमाण पत्र दिखाकर के फ्लैट की विक्री 

विशेष संवाददाता 

मुंबई,@nirbhaypathik: कल्याण – डोंबिवली महानगर पालिका की हद में फर्जी निर्माण कार्य की अनुमति लेकर उसके साथ महारेरा का फर्जी पंजीकरण प्रमाणपत्र जोड़कर  फ्लैट बेंचने का मामला सच पाया गया है। यह मामला  गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान उठा था । जिस पर सरकार की तरफ से यह स्वीकार किया गया की यह घटना सच है। कल्याण- डोंबिवली के महारेरा फर्जी पंजीकरण घोटाले वाली एक भी गैरकानूनी  इमारत में फ्लैट की खरीद और विक्री की रजिस्ट्री न करें ऐसी स्पष्ट नोटिस ठाणे अपराध अन्वेषण विभाग की तरफ से दिए  जाने के बाद भी कल्याण  पश्चिम के  ‘सह -दुय्यम निबंधक – दो ‘ ने बहुत सी इमारतों के घरों की रजिस्ट्री किये जाने की जानकारी 10 मई 2023 को और उसके आसपास सामने आई। जिसके कारण  सह दुय्यम निबंधक कल्याण क्र 2 के खिलाफ प्राप्त शिकायत के कारण  उनको पद से हटा दिया गया है। इस मामले पर पुलिस विभाग की तरफ से  एसआईटी  गठित की गयी है। गृह विभाग की तरफ से आगे की जाँच जारी है। कल्याण – डोंबिवली में 65 निर्माण कार्य के अनुमति पत्र फर्जी पाए गए हैं। 

You may also like

Leave a Comment