Home मुंबई-अन्य पालघर में अस्पताल के लिए 5 एकड़ जमीन

पालघर में अस्पताल के लिए 5 एकड़ जमीन

by zadmin

पालघर में अस्पताल के लिए 5  एकड़ जमीन 
विशेष संवाददाता 
 मुंबई @nirbhaypathik:
पालघर में सरकारी द्वारा दी गयी जमीन पर 150 बेड का अस्पताल बनाया जायेगा।  राजस्व मंत्री बालसाहब विखे पाटिल ने सोमवार को सदन में बताया कि राज्य बीमा कामगार मंडल के प्रस्तावित अस्पताल के लिए बोईसर औद्योगिक क्षेत्र के पास पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की सूचना पालघर कलेक्टर को दी गई है। विभागीय आयुक्त के मार्फत यह प्रस्ताव प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। विधानसभा में सदस्य राजेश पाटिल की लक्ष्यभेदी सूचना के जवाब में राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि पालघर जिले में 150 बेड का अस्पताल प्रस्तावित है और आने वाले 15 दिनों में इसके लिए राज्य बीमा कामगार मंडल को जमीन देने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाएगी।  विभागीय आयुक्त के मार्फत यह प्रस्ताव प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। चर्चा में आशीष शेलार, मनीषा चौधरी, प्राजक्ता  तनपुरे ने भाग लिया। मनीषा चौधरी  का कहना था कि पालघर से बोरीवली के अस्पताल में उपचार के लिए  यदि गंभीर हालत में मरीज को लाया जाये तो सड़कें बहुत  खराब हैं और पहुंचने में इतने घंटे लग जाते हैं कि रास्ते में ही मरीज की मौत हो जाये। 

ReplyReply to allForward

You may also like

Leave a Comment