कल्याण मनपा आयुक्त ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लिया जलजमाव वाले स्थानों का जायजा
श्रीकेश चौबे
-कल्याण:@nirbhaypathik: कल्याण डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में हो रही भारी बारिश को देखते हुए मनपा आयुक्त डॉ. भाऊसाहेब डांगड़े ने शुक्रवार को मनपा मुख्यालय स्थित सीसीसी सेंटर (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से जलजमाव वाले क्षेत्र का जायजा .लिया। सभी प्रमंडलों के छह आयुक्तों से वीडियो सिस्टम के माध्यम से संवाद कर बाढ़ वाले स्थानों पर आपातकालीन टीम और फायर ब्रिगेड की मदद से पानी की शीघ्र निकासी के निर्देश दिये गये. तदनुसार, नागरिकों को सुरक्षित स्थान या ट्रांजिट कैंप में स्थानांतरित करने और यदि आवश्यक हो तो भोजन पैकेट वितरित करने के संबंध में निर्देश दिए गए।इसी प्रकार आयुक्त डाॅ. भाऊसाहेब डांगड़े ने उपायुक्त धारिशील जाधव के साथ सीधे गोविंदवाड़ी बाईपास के रेतीबंदर क्षेत्र और गुरुदेव होटल चौक – बेतुरकर पाड़ा – योगी धाम – दुर्गाडी – विट्ठलवाड़ी कब्रिस्तान आदि का निरीक्षण किया.