Home अपराध अवैध गुटखा ,पान मसाला की ढुलाई करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अवैध गुटखा ,पान मसाला की ढुलाई करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

by zadmin

अवैध  गुटखा ,पान मसाला की ढुलाई करने वालों के खिलाफ होगी  कार्रवाई

 विशेष संवाददाता 

मुंबई@nirbhaypathik:, राज्य में गुटखा, पान मसाला एवं इस तरह के प्रतिबंधित पदार्थों  का परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  यह जानकारी अन्न एवं औषध प्रशासन मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने  शुक्रवार को विधानसभा में दी।  राज्य में तम्बाकू मिश्रित पदार्थों की विक्री करने वालों  के खिलाफ कार्रवाई  करने के बारे में सवाल आशीष शेलार,अतुल भातखलकर , योगेश सागर ने पूछा था।  मंत्री आत्राम ने बताया कि इस तरह के प्रतिबंधित पदार्थों को ढोने वाले वाहनों का परवाना तथा वाहन चालकों का परवाना रद्द करने के बारे में प्रादेशिक परिवहन विभाग प्राधिकरण को सूचना दी गयी है। महाराष्ट्र राज्य में गुटखा उत्पादन करने पर पाबंदी है जबकि पड़ोस के राज्यों में गुटखे का उत्पादन किया जाता है। अन्य राज्य के उत्पादकों पर सीधे कार्यवाई नहीं की जा सकती, लेकिन राज्य में प्रतिबंधित पदार्थों  के परिवहन के वाहन , गोदाम उपयोग किया तो वह  वाहन ,गोदाम सील करने के बारे में संबंधितों को आदेश दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी ट्रक में गुटखा या प्रतिबंधित पान  मसाला ढोया जा रहा है तो ड्राइवर , कंडक्टर को भी गिरफ्तार किया जाता है।  

You may also like

Leave a Comment