मुंबई महानगरपालिका के अस्पतालों का फायर ऑडिट शीघ्र होगा
-उद्योग मंत्री उदय सामंत
मुंबई,@nirbhaypathik: :मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी अस्पतालों का जल्द ही फायर ऑडिट किया जाएगा.यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में मंत्री उदय सामंत ने दी. मुंबई मनपा के अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था ठीक से काम नहीं करने को लेकर विधानसभा सदस्य सर्वश्री सुनील राऊत, अमित देशमुख, सुनील प्रभु, अमीन पटेल, आशीष शेलार, राम कदम, राजेश टोपे, अजय चौधरी, रवि राणा ने सवाल उठाया था। .इस प्रश्न के उत्तर में मंत्री श्री.सामंत ने कहा, मुंबई महानगरपालिका के तहत विभिन्न अस्पतालों का फायर ऑडिट किया गया है। जिन अस्पतालों का फायर ऑडिट किया गया है, या कुछ त्रुटियां हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अग्नि सुरक्षा उपाय और फायर ऑडिट प्रक्रिया को 90 दिनों के भीतर पूरा करने का समय दिया जाएगा। साथ ही मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल में अग्निशमन व्यवस्था लागू करने के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवायी जायेगी।
===================
अंधेरी में मोगरा नाले पर अनधिकृत निर्माण पर कार्रवाई होगी
– मंत्री उदय सामंत
मुंबई@nirbhaypathik,:अँधेरी पश्चिम स्थित मोगरा नाला पर हुए अवैध निर्माणों पर कार्रवाई का आश्वासन मंगलवार को विधानसभा में मंत्री उदय सामंत ने दिया.उन्होंने सदन में बताया कि इस बारे में शिकायतें मिली हैं। और अनधिकृत निर्माणों का निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की जायेगी. विधानसभा सदस्य सर्वश्री रंजीत कांबले, अशोक चव्हाण, योगेश सागर, अमित साटम, नाना पटोले, सुनील प्रभु, डॉ. भारती लवेकर , आशीष शेलार, राम कदम, वर्षा गायकवाड़ ने इस बारे में सरकार से प्रश्न पूछा था.
मंत्री श्री. सामंत ने कहा कि मोगरा नाले क्षेत्र में पानी जमा नहीं हो, इसके लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए मुंबई मनपा के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे.