आपत्तिजनक वीडियो मामले की जांच होगी -गृहमंत्री
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik:, पूर्व सांसद किरीट सोमैया का आपत्तिजनक वीडियो वाला पेन ड्राइव विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने मंगलवार को विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे को पेश किया। और इस मामले की जांच करने की मांग दानवे ने सदन में की। डॉ बाबासाहब आंबेडकर,सावित्रीबाई फुले, अहिल्याबाई होल्कर इनकी महाराष्ट्र की संस्कृति को कुछ राजनीतिज्ञ दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। महामंडल के विभिन्न पदों का प्रलोभन दिखाकर, ईडी, सीबीआई जैसी यंत्रणा का डर दिखाकर कुछ महिला अधिकारियों को धमकी देकर छल और शोषण करने करने का प्रयास किया जा रहा है यह गंभीर आरोप दानवे ने लगाया। इस पेन ड्राइव में मराठी स्त्रियों के बारे में अश्लील संभाषण है इस बारे में जाँच की जाए तथा इस पेन ड्राइव का अवलोकन करके कार्रवाई करने की मांग अंबादास दानवे ने सदन में किया। इस पर सरकार की तरफ से उत्तर देते हुए गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि इस मामले की वरिष्ठ स्तर पूरी जांच की जाएगी। यह वीडियो सच है या फर्जी इसका पता जाँच के बाद चलेगा।