2019 में जनादेश की हत्या किसने की ?.देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर प्रहार
संजीव शुक्ल
मुंबई@nirbhaypathik: भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार 13 जुलाई को भिवंडी में आयोजित भाजपा महाराष्ट्र महाविजय 2024 प्रदेश कार्यशाला में अपने संबोधन में उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला किया और कहा कि 2019 में मुख्यमंत्री पद के लिए बैठक में फार्मूला तय नहीं हुआ था। जब उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के लिए कहा तो मैंने अमित शाह से बात की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा। उद्धव ठाकरे ने पोहरादेवी की झूठी कसम खाई उसके लिए वह उनसे माफी मांगे होंगें। उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ देवेंद्र फडणवीस के बल्कि भाजपा के भी पीठ में खंजर भोंका। जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे के लिए चुनाव में कार्य किया उन सभी के पीठ में खंजर भोंक दिया । उन्होंने महाभारत का सन्दर्भ देते हुए जोरदार प्रहार किया और पूछा 2019 में जनादेश की हत्या किसने की। 2019 में उद्धव ठाकरे ने अपने पीठ में खंजर भोंका इसे बेईमानी के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने मोदी की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लगाकर वोट मांगे और फिर कांग्रेस राष्ट्रवादी के साथ चले गए। ये विश्वासघात ये खंजर देवेंद्र फडणवीस के पीठ में नहीं था। देवेंद्र फडणवीस माध्यम थे। ये खंजर भाजपा की पीठ में भोंका। जिन भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पार्टी खड़ी की भाजपा के उस प्रत्येक कार्यकर्ता के पीठ में छूरा घोंपा गया था । उस समय अमित शाह ने मुझसे कहा कि आप दस अपमान सह लें लेकिन बेईमानी न सहें। जो बेईमानी सह लेता है वह टिकता नहीं। जिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे की पार्टी को जिताने के लिए पसीना बहाया यह उनकी बदनामी थी । इसलिए एक ही बात कहना है कि आज हम जो कर रहे हैं उसके बारे में आपके मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। हमने जो किया वह धर्म है ,अधर्म नहीं। कृष्ण जानते थे कि कर्ण का कवच कुंडल निकाले बिना कर्ण पर जीत हासिल नहीं की जा सकती । गांधारी के पास जाते समय दुर्योधन को वस्त्र पहनवाया । भीष्म को हराने के लिए शिखंडी को मैदान में उतारा । सूर्यास्त का बहाना बनाकर जयद्रथ का वध करवाया । सबसे महत्वपूर्ण बात द्रोणाचार्य का वध करते समय धर्मराज को कहा कि तुम्हें झूठ बोलना है उस समय धर्मराज युधिष्ठिर ने कहा कि मैं कहूंगा अश्वथामा मारा गया लेकिन नरो वा कुंज रो वा यानि नर मारा गया कि हाथी मारा गया पता नहीं। कृष्ण ने क्या किया। युधिष्ठिर ने कहा अश्वथामा मारा गया इतने में ही श्रीकृष्ण ने जोर से शंख बजा दी द्रोणाचार्य इतना ही सुन पाए की अश्वथामा मारा गया। इसलिए महाभारत हमें बताता है कि यह अधर्म नहीं कूटनीति है। जब – जब बेईमानी होगी तब – तब कूटनीति का प्रयोग करना पड़ेगा । परित्राणाय साधूनाम तो याद है लेकिन विनाशाय दुष्कृतम भी याद रखना पड़ेगा । कई लोग नैतिकता का सवाल उठा रहे हैं लेकिन नैतिक रूप से राजनीति करने के लिए राजनीति के साथ रहना पड़ता है । महाभारत में कृष्ण जानते थे कि धर्म युद्ध जीतने के लिए कूटनीति का उपयोग करना पड़ेगा । लोग कहते हैं की आपने दो पार्टियां तोड़ दी, कोई कहता है कि आपने घर तोड़ दिया। मैं पूछना चाहता हूँ कि 2019 में जनादेश की हत्या का काम किसने किया। जो लोग कहते हैं पार्टी तोड़ दी उनसे एक ही सवाल है एकनाथ शिंदे और अजित पवार कल राजनीति में आये हैं क्या ? मैंने मोहिनी डाला और वे मेरे पीछे चले आये। ऐसा नहीं हुआ है। जब – जब अन्याय होगा एकनाथ शिंदे जन्म लेंगें। और एक बात मैं साफ कहना चाहता हूँ कि मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बना गठबंधन भावनात्मक गठबंधन है। तूफान आये होंगें, लोगों के साथ कुछ हुआ होगा, लेकिन यह भावनात्मक गठबंधन है। राष्ट्रवादी गठबंधन एक राजनीतिक मित्रता है। हो सकता है कि आगामी समय में वहां भी भावनात्मक दोस्ती हो। आज देश में सभी विपक्षी दल एक साथ आकर लगातार यह भावना व्यक्त कर रहे हैं कि मोदी नहीं चाहिए । मोदी ने क्या किया है ? इस देश की अर्थव्यवस्था को ग्यारहवें स्थान से लाकर पांचवें स्थान पर कर दिया है। भारत ने गरीबी कम करने के लिए दस वर्ष में जो काम किया है वह अविश्वसनीय है। इंटरनेशनल मॉनिटरिंग कमिटी का कहना है कि विश्व में भारत का डंका बज रहा है। विश्व में सबसे ज्यादा रोजगार के अवसर भारत में पैदा होगा । मोदी जैसे एक भी नेता विपक्ष के पास नहीं है। आज जब सभी लोग मोदी के विरोध में एक साथ आ रहे हैं तब यह कहकर नहीं चलेगा कि हम किसी को साथ नहीं लेंगें। जो आएगा उसको साथ लेगें लेकिन एक बात पक्की है कि कांग्रेस का विचार नहीं चलेगा। कांग्रेस का विचार तुष्टिकरण का विचार है। तुष्टिकरण का विचार करनेवाली पार्टी हम साथ नहीं लेंगें। एमआयएम, मुस्लिम लीग इनको हम साथ नहीं लेंगें। विभाजन किसके कारण हुआ ऐसा सोचने वालों के कारण हुआ। देश बंट गया तो भी तुष्टिकरण की नीति खत्म नहीं हुई । इसलिए ऐसे किसी को साथ में नहीं लेगें। उन्होंने कहा कि आज भारत एक महाशक्ति के तौर पर उभर रहा है। भारत के विरोधी षडयंत्र कर रहे हैं। किसी को लगता है की प्रतिस्पर्धी तैयार हुआ है। लेकिन किसी में भारत का विकास रोकने की हिम्मत नहीं है। यह विकास की अपनी पूंजी है। उपमुख़्यमंत्री फडणवीस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि सभी 288 विधानसभा सीटों पर काम करें। पूरी क्षमता से काम करो। तीनों पार्टियां योग्य तरह से सीटों का बंटवारा करेंगीं। उन्होंने कहा कि हम ( भाजपा विधानसभा चुनाव में ) 152 सीटें जीतेंगें। जो साथ आये हैं उनको संभालने की कुव्वत हममें है। भाजपा बेईमान नहीं है साथ आये लोगों को संभालूंगा। महाविजय 2024 कार्यशाला में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा 2024 चुनाव में लोकसभा की 45 से अधिक सीटें जीतेगी। विधानसभा में भाजपा 152 सीटें जीतेगी जबकि भाजपा महायुति 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतेगी।