वन महोत्सव कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को सांपों के बारे में जानकारी दी गयी
कल्याण @nirbhaypathik:-श्रीकेश चौबे:-यहां के जैपवाडी आश्रम स्कूल के सभागार में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव के अवसर पर संरक्षित वन सर्वेक्षण नं. 201/1 में मौजे जैपवाड़ी में आश्रम स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस स्थान पर वन कर्मियों सहित विद्यार्थियों व शिक्षकों ने बड़े उत्साह से पौधे लगाये ।
इसके बाद जैपवाडी आश्रम स्कूल के सभागार में बैठक हुई. इस कार्यक्रम में सर्प मित्र प्रवीण भालेराव और उनके सहयोगी साहिल भावर ने छात्रों को सांपों के बारे में मार्गदर्शन दिया और सांपों के बारे में गलत धारणाओं और अंधविश्वासों को दूर करने का प्रयास किया।इसके बाद वनपाल किशोर, साहेबराव खरे ने इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय की सहज भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वन विभाग हमेशा छात्रों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता रहा है और करता रहेगा.