सद्भावना जागृति ट्रस्ट ने किया सामाजिक,शैक्षणिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वालों का सम्मान
कल्याण@nirbhaypathik : -श्रीकेश चौबे:-सद्भावना जागृति ट्रस्ट की ओर से कल्याण पश्चिम स्थित मराठा जनताती समाज हॉल में सामाजिक, शैक्षणिक और पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर मुंबई पुलिस बल के अधिकारी सुभाष अहिलवार, राम मूरत यादव, उद्योगपति मारुति पवार, कल्याण में शिक्षा क्षेत्र से विजय पंडित आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपति शिवाजी महाराज व ,डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की छवि का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सद्भावना ट्रस्ट के अध्यक्ष आरएन यादव ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का पुष्प गुच्छ एवं सम्मान चिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सामाजिक, शैक्षणिक एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सद्भावना जागृत ट्रस्ट के अध्यक्ष आर. एन यादव ने कहा कि समाज में सद्भावना होनी चाहिए और कहा कि हमारा संगठन इसी जागरूकता के लिए काम कर रहा है. पुलिस अधिकारी सुभाष अहिलवार ने कहा कि पुलिस समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम कर रही है और सद्भावना जागृत ट्रस्ट जैसे सामाजिक संगठन इसमें हमारी मदद कर रहे हैं.उद्योगपति मारुति पवार ने बताया कि संस्था के अध्यक्ष आर. एन यादव के मार्गदर्शन में हम गरीबों की मदद कर रहे हैं. राम मूरत यादव ने शिक्षा क्षेत्र के बारे में उपस्थित लोगों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार करण हिंदुस्तानी ने किया तथा सबका परिचय पत्रकार तोषेष शुक्ला ने दिया। स्वागत समिति में राघवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र यादव, मनोरंजन सिंह, सत्येन्द्र यादव आदि नेकार्यक्रम को सफल बनाने में काफी मेहनत की।