Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर भारी वर्षा के बीच दहिसर में 97 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान

भारी वर्षा के बीच दहिसर में 97 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान

by zadmin

भारी वर्षा के बीच दहिसर में 97 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान

मुंबई@nirbhaypathik: दहिसर पूर्व के घरटन पाडा, वैशाली नगर,स्थित  संत निरंकारी सत्संग भवन,  में 9 जुलाई, को  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें तेज बरसात के बावजूद  97 निरंकारी भक्तों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया | संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा रक्त संकलन का कार्य किया गया। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की मानव सेवा की सीख को अपनाते हुए निरंकारी भक्त रक्तदान के साथ साथ विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देते रहते हैं |

इस शिविर को कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिष्टाचार मुलाक़ात की. जिसमें उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी एवं पूर्व नगर सेवक जगदीश ओझा का समावेश था | इस अवसर पर सेवादल के क्षेत्रीय संचालक  मुकुंद देवे के अतिरिक्त स्थानीय प्रबंधक व सेवादल अधिकारी उपस्थित थे | माननीय सांसद महोदय ने संत निरंकारी मिशन द्वारा निष्काम भाव से किए जाने वाली मानव सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की |

संत निरंकारी मंडल के स्थानीय मुखी घनश्याम विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सुंदर ढंग से आयोजन किया गया | 

You may also like

Leave a Comment