Home मुंबई-अन्य मैं मुख्यमंत्री हूं और मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा-एकनाथ शिंदे

मैं मुख्यमंत्री हूं और मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा-एकनाथ शिंदे

by zadmin

मैं मुख्यमंत्री हूं और मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा-एकनाथ शिंदे

नवीन कुमार

मुंबई (निर्भय पथिक)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिदे ने तमाम अफवाहों को विराम देते हुए आज कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं और मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में गलत अफवाह फैलाई जा रही है कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि अफवाह उड़ाने वालों को यह जवाब है कि हमारी पार्टी शिवसेना में नीलम गोर्हे ने प्रवेश लिया है। अभी और भी लोग शामिल होंगे। शिंदे नीलम को अपनी पार्टी में शामिल करने के बाद यह कह रहे थे। इस मौके पर भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे।

शिंदे ने कहा कि भाजपा के साथ हमारा गठबंधन सत्ता के लिए नहीं है। हमारा गठबंधन भावनात्मक है। हम विकास का काम करने के लिए साथ आए हैं और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विकास का काम कर रहे हैं। फडणवीस ने भी कहा कि भाजपा और शिवसेना की विचारधारा एक है और हम बाला साहेब की विचारधारा के तहत साथ मिलकर राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमारा वर्षों पुराना गठबंधन है। शिंदे ने कहा कि अजित पवार के नेतृतव में एनसीपी के हमारे साथ जुड जाने से हमारे कुछ विधायकों के मन में सवाल थे जिसे हमने सुलझा दिया है। यह सवाल स्वाभाविक थे। क्योंकि, पिछली सरकार में हम साथ में थे और अजित पवार की तरफ से कुछ कमियां थीं। लेकिन इस सरकार में वैसी कमियां नहीं रहेंगी। हम सब साथ मिलकर काम करने के लिए साथ हुए हैं।   

शिंदे ने कहा कि जब राज्य में महाविकास अघाड़ी सरकार सत्ता में थी, तब राजनीतिक प्रतिशोध के कारण जनहित की कई परियोजनाएं बंद कर दी गईं। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि उस सरकार में हर कोई अहंकार से भरा हुआ था। हर किसी में बहुत बड़ा अहंकार था। लेकिन पिछले साल शिवसेना और भाजपा गठबंधन सरकार के सत्ता में आने के बाद हमने इन बंद जनहित परियोजनाओं को बढ़ावा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से राज्य के विकास कार्यों के लिए आवश्यक धनराशि मिलती है। प्रदेश के हर विकास प्रस्ताव को समर्थन मिल रहा है। इसलिए राज्य के विकास में तेजी आयी है। महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान राज्य का विकास धीमा था।

You may also like

Leave a Comment