Home मुंबई-अन्य सरकार आपके द्वार’ के लिएमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को गडचिरोली में

सरकार आपके द्वार’ के लिएमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को गडचिरोली में

by zadmin

सरकार आपके द्वार’ के लिएमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को गडचिरोली में

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार रहेंगे उपस्थित

               मुंबई, @nirbhaypathik:  :- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार शनिवार (8 जुलाई) को ‘सरकार आपके द्वार’ उपक्रम के लिए गडचिरोली में मौजूद रहेंगे। इसके लिए कार्यक्रम गडचिरोली शहर के पास कोटगल एमआईडीसी के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गडचिरोली जिले के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के लाभ, दस्तावेज वितरित किए जाएंगे।

               आम लोगों के काम आसानी से और स्थानीय स्तर पर होना आवश्यक होता है। इसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके इसलिए सरकार लोगों के दरवाजे तक जा रही है। ‘ सरकार आपके द्वार’ पहल के लिए मुख्यमंत्री श्री शिंदे अब तक सातारा, कन्नड़-औरंगाबाद (छत्रपति संभाजी नगर), रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पालघर, कोल्हापुर, पिंपरी-चिंचवड़-पुणे, जलगांव, नांदेड़ जिलों का दौरा कर चुके हैं। ‘सरकार आपके द्वार’ पहल के जरिए जरूरतमंदों को योजनाओं के साथ-साथ विभिन्न प्रमाणपत्र भी दिए गए हैं। इससे नागरिकों को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा हुई है। इससे योजनाओं का जनता के बीच रुझान और पारदर्शिता बढ़ी है। गडचिरोली जिले में “सरकार आपके द्वार” पहल से अब तक 6 लाख 97 हजार नागरिकों को विभिन्न योजनाओं और प्रमाणपत्रों का लाभ दिया गया है। गडचिरोली के जिलाधिकारी संजय मीना ने जानकारी दी है कि गडचिरोली जिले में राज्य में सबसे अधिक योजनाओं का लाभ वितरित किया है। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थी शामिल होंगे।

               उन्होंने बताया कि यहां गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हजारों लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ वितरित किया जाएगा।  नागरिकों को विभिन्न सरकारी दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयु और निवास प्रमाण पत्र, गैर-अपराधी, किसान प्रमाण पत्र, श्रमिक कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड सुधार, ग्राम पंचायत के विभिन्न दस्तावेज, विभिन्न नागरिक रिकॉर्ड, मतदाता पंजीकरण या नाम सुधार आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। गडचिरोली जिले में 33 विभिन्न योजनाएं और सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। ‘सरकार आपके द्वार’ उपक्रम के तहत एक ही छत के नीचे ऐसी योजनाओं, सेवाओं के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment