पश्चिम रेलवे ,25 स्टेशनों पर लगाएगी 53 वाटर वेंडिंग मशीनें
मुंबई@nirbhaypathik) -श्रीकेश चौबे:-पश्चिम रेलवे, 53 स्टेशनों पर यात्रियों को सशुल्क जल आपूर्ति करेगी. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने निर्धारित स्टेशनों पर वाटर वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया है।इसके माध्यम से यात्रियों को खाली बोतल भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस से पश्चिम रेलवे के यात्रियों को 8 रुपये में शुद्ध पेयजल की बोतलबंद पानी मिल सकेगा।
बता दें कि रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर आईआरसीटीसी संचालित जल डिस्पेंसर हैं। हालांकि आईआरसीटीसी और संबंधित ठेकेदारों के बीच मामले अदालत में विचाराधीन हैं। इसके चलते फिलहाल यह व्यवस्था बंद होने से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने के लिए 15 रुपये खर्च कर बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है.पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन ने दो चरणों में सशुल्क जल आपूर्ति प्रणाली स्थापित करने के लिए निविदाएं मंगाईं थीं। पहले चरण में 25 रेलवे स्टेशनों के 53 स्थानों पर यह सिस्टम लागू किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि इसके लिए सोमवार को आदेश दे दिया गया है.यात्रियों को शुद्ध और सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए एक निजी कंपनी को पांच साल के लिए ठेका दिया गया है। इससे पश्चिम रेलवे को पांच साल में 1.69 करोड़ का राजस्व मिलेगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में अगले 15 दिनों में 22 स्टेशनों के 44 स्थानों पर यह व्यवस्था शुरू की जाएगी.