Home मुंबई-अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण कोंकण के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण कोंकण के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

by zadmin

वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण कोंकण के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मडगांव- मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत 
मुंबई@nirbhaypathik: मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस के कारण कोंकण के पर्यटन को निश्चित ही बढ़ावा मिलेगा, यह विश्वास मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को  यहां व्यक्त किया.विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मडगांव से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी, इसके पश्चात आज शाम वंदे भारत एक्सप्रेस का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आगमन हुआ. उस समय मुख्यमंत्री श्री शिंदे बोल रहे थे.मुख्यमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट तथा यात्रियों से बातचीत की तथा उन्हें मिठाई और गुलाब के पुष्प देकर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर शालेय शिक्षा मंत्री तथा मुंबई शहर के पालक मंत्री दीपक केसरकर, पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, सांसद राहुल शेवाले, सांसद गोपाल तुमाने, विधायक यामिनी जाधव, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक नरेश लालवानी, मुंबई विभाग के महाप्रबंधक रजनीश गोयल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने आगे कहा कि देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई और पर्यटन में अग्रसर गोवा के बीच रेलवे शुरू होने के कारण पर्यटन का सतत विकास होगा. इस गाड़ी में विभिन्न आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होने की बात बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके कारण कोकण वासियों की यात्रा सुखमय होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण देश में ही किया जाता है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने में यह सहायता करेगी। राज्य में रेलवे के आधारभूत सुविधाओं की निर्मिती के लिए केंद्र सरकार ने १३ हजार करोड़ रुपयों की राशि मंजूर की है। इसके अतिरिक्त राज्य में बुलेट ट्रेन और अन्य रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की मदद प्राप्त करने हेतु प्रयास जारी होने की बात भी उन्होंने बताई। उन्होंने यह भी कहा कि बुलेट ट्रेन के लिए भूसंपादन करने का काम जारी है।इस अवसर पर शालेय शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर  सांसद शेवाले व महाप्रबंधक श्री लालवानी ने अपने विचार प्रकट किये और शुभकामनाएं दीं.  इस अवसर पर लोक प्रतिनिधि, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी गण, नागरिक और यात्री बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस अवसर पर मंडल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

You may also like

Leave a Comment