नगरसेवक विनोद मिश्रा के प्रयत्नों से मालाड पूर्व के शांताराम झील और सावरकर मैदान का उद्घाटन समारोह संपन्न
पथिक संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik): मुंबई सौंदर्यीकरण परियोजना के तहत मलाड (पूर्व)के क़ुरार गांव स्थित भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान (शांताराम तलाव) और स्व. सावरकर मैदान के सौंदर्यीकरण एवं सुरक्षा दीवार का लोकार्पण समारोह 27 जून को सम्पन्न हुआ। मलाड (पूर्व) मेंइन विकास कार्यों का उद्घाटन भाजपा विधायक मिहिर कोटेचा ने किया.
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने डिजिटल माध्यम से मलाड में विकास कार्यों की सराहना की। मुंबई शहर हमारे देश का केंद्र है। हमारा अनुरोध और प्रयास है कि देश की आर्थिक राजधानी में बुनियादी सुविधाएं या विश्वस्तरीय सुविधाएं हों। इसी तरह मेट्रो नेटवर्क, गड्ढा मुक्त सड़कें, व सौंदर्यीकरण की बड़ी परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। इस साल यहां आयोजित होने वाले गणेशोत्सव, नवरात्रि उत्सव और छठ पूजा के दौरान नागरिकों को निश्चित रूप से सुखद अनुभव मिलेगा। इस उद्यान के साथ-साथ स्वतंत्रता सेनानी सावरकर मैदान का भी जीर्णोद्धार कार्य अच्छे से किया गया है। इसलिए अब वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हैं और मुझे विश्वास है कि खिलाड़ियों को वहां एक नया अनुभव मिलेगा। साथ ही उपमुख्यमंत्री देवेन्द्रजी फड़णवीस ने राय व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड 43 का चेहरा बदल गया है. उन्होंने कहा कि मुंबई को बदलने में नागरिकों का समर्थन बहुत मूल्यवान है और राज्य सरकार हमेशा मुंबईकरों के साथ मजबूती से खड़ी है।
विधायक मिहिर कोटेचा ने भी मलाड में विकास कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि सरकार के अथक प्रयासों से अद्भुत, सुंदर और साफ-सुथरी इमारतें बनाई जा सकती हैं, यह बात मलाड पूर्व की झीलें, पार्क और मैदान साबित कर चुके हैं।
बता दें कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान (शांताराम तलाव) का सौंदर्यीकरण और स्व. सावरकर मैदान का काम कई वर्षो से रुका हुआ था। अंततः नगरसेवक विनोद मिश्रा के अथक प्रयासों से मलाड के उद्यान और मैदान की कायापलट हो गया है। मंगलवार को आयोजित इस उद्घाटन समारोह में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और मलाडवासी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।