Home मुंबई-अन्य तो शरद पवार बड़े गद्दार — फडणवीस

तो शरद पवार बड़े गद्दार — फडणवीस

by zadmin

तो शरद पवार  बड़े गद्दार  — फडणवीस 

विशेष संवाददाता 

मुंबई(@nirbhaypathik): , भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने  शरद पवार पर जमकर हमला  बोला है।  उन्होंने  शरद पवार के अतीत को याद दिलाते हुए कहा है कि शरद पवार ने 1978 में वसंत दादा पाटिल की सरकार से 40 विधायकों को अलग कर  सरकार बनाया  था। वही लोग एकनाथ शिंदे को बेईमान कहते हैं , यदि ऐसा है तो शरद पवार ने  बड़ी गद्दारी की। वह पाटिल सरकार में मंत्री थे और फिर विधायकों को तोड़कर अपनी सरकार  बनाई। उपमुख्यमंत्री  फडणवीस जलगांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कभी – कभी मुझे आश्चर्य होता है कि कुछ लोग हमारी सरकार पर तंज कसते  हैं।  कल-परसों राष्ट्रवादी के लोग बोले की हमने बेईमान सरकार बनाई।  इसलिए मैंने  उनको याद दिलाया कि 1978 में शरद पवार वसंत दादा पाटिल के नेतृत्व की सरकार में मंत्री  थे।  वह सरकार से 40 विधायक लेकर बाहर हुए और मुख्यमंत्री बने उस समय उन्होंने बेईमानी की ऐसा किसी ने नहीं कहा। फिर हमारे तो एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ चुनाव लड़े थे। 

You may also like

Leave a Comment