सुप्रिया सुले बनी एनसीपी की कार्याध्यक्ष
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik:, शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी ) का 24 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी में नयी नियुक्तियों की घोषणा की है। उन्होंने एनसीपी के कार्याध्यक्ष के तौर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल और सांसद सुप्रिया सुले की नियुक्ति की है। इस अवसर पर उन्होंने अन्य कई नेताओं और पदाधिकारियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया। लेकिन शरद पवार ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार को कोई नयी जिम्मेदारी नहीं दी है। इससे यह कहा जा रहा है कि अजित पवार को किनारे किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि सुप्रिया सुले को कार्याध्यक्ष नियुक्त किये जाने से अजित पवार नाराज हैं। अजित पवार ने हालांकि स्वयं पुणे में पत्रकारों को प्रतिक्रिया देकर यह कहा कि सुप्रिया सुले को नियुक्त करने का निर्णय हम सबने मिलकर लिया है। इस निर्णय से मैं अत्यंत सहमत हूँ। मुझे सिर्फ महाराष्ट्र की राजनीति में दिलचस्पी है। नाराजगी की चर्चा पर अजित पवार ने कहा कि मुझ पर राज्य के विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी है। मैं वह जिम्मेदारी उचित तरीके से निभा रहा हूँ। मैं हर बार कहता आया हूँ कि मुझे महाराष्ट्र की राजनीति में दिलचस्पी है। पत्रकारों के प्रश्न पूछने पर मैं सदैव कहता हूँ कि राज्य स्तर का प्रश्न मुझसे पूछो और राष्ट्रीय स्तर का प्रश्न तुम हमारे राष्ट्रीय प्रवक्ता या राष्ट्रीय नेताओं से पूछो ऐसा मैं हमेशा कहता हूँ . इसके बाद भी कहूंगा। अजित पवार ने कहा कि सुप्रिया सुले को कार्याध्यक्ष बनाने का निर्णय हम सबने मिलकर लिया है।