आगरी कोली वारकरी भवन का मुख्यमंत्री के हाथों भूमि पूजन
वारकरी भवन के लिए 15 करोड़ अधिक धनराशि दी जाएगी – मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे
ठाणे,@nirbhaypathik; , वारकरी संप्रदाय महाराष्ट्र का गौरव है। वारकारियों के लिए दिवा शहर के बेतवडे ग्राम में निर्मित की जा रही आगरी कोली वारकरी भवन के लिए 15 करोड़ की धनराशि दी गई है तथा इस भवन के निर्माण कार्य के लिए इतनी ही अतिरिक्त राशि देने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने की। मुख्यमंत्री शिंदे के हाथों दिवा शहर के बेतवडे में ठाणे महानगर निगम की ओर से बनाई जा रही आगरी कोली वारकरी भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, इस अवसर पर वे बोल रहे थे। इस समय सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, पूर्व महापौर नरेश मस्के, पूर्व उपमहापौर रमाकांत मढवी, जिलाधीश अशोक शिंगारे, ठाणे महानगर निगम के आयुक्त अभिजीत बांगर, वारकरी संप्रदाय के जितेंद्र महाराज, चेतन महाराज घागरे, बालकृष्ण महाराज पाटील, प्रकाश महाराज महात्रे, विनायक महाराज, जयेश महाराज भाग्यवंत सहित वारकरी संप्रदाय के अनुयायी और बेतवडे गांव के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस वारकरी भवन के निर्माण को लेकर सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने विशेष प्रयास किए हैं। महानगर निगम की ओर से इस भवन का निर्माण किया जाना है और इसके लिए 15 करोड़ की धनराशि दे दी गई है। मुख्यमंत्री शिंदे ने संबोधित करते हुए आगे कहा कि वारकरी संप्रदाय कीर्तन के माध्यम से ग्रामीण संभाग में छोटे-छोटे गांव में भी समाज प्रबोधन करने का काम करते आ रहा हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के प्रेम के कारण गत वर्ष उन्हें आषाढी वारी की पूजा करने का भाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि पंढरपुर देवस्थान जिसे वारकरी सम्प्रदाय के लिए पंढरी माना जाता है, उसके सौंदर्यीकरण और अन्य काम के लिए तथा वारकरी संप्रदाय को होने वाली असुविधाओं को दूर करने के लिए विशेष विकास प्रारूप बनाया गया है, जिसे राज्य सरकार ने मान्यता दी है। . उन्होंने कहा कि इसके लिए 83 करोड़ रुपयों की धनराशि भी दी गई है। उन्होंने कहा कि पंढरपुर की यात्रा जिस मार्ग से होते हुए जाती है, वहां पर स्वास्थ्य जांच और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की आपूर्ति के लिए स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष आषाढी वारी मंगलमय, आनंददायी और सुखकारक होगी। संत सांवलाराम महाराज स्मारक के लिए जगह और धनराशि देने की बात भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि आगरी कोली वारकरी भवन को सांवलाराम महाराज का नाम दिए जाने की मांग पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।