Home मुंबई-अन्य निरंकारियों ने किया प्रभादेवी में 187 एवं भांडुप में 180 यूनिट रक्तदान

निरंकारियों ने किया प्रभादेवी में 187 एवं भांडुप में 180 यूनिट रक्तदान

by zadmin

निरंकारियों ने किया प्रभादेवी में 187 एवं भांडुप में 180 यूनिट रक्तदान

      मुंबई,@nirbhaypathik) : बीते रविवार 14 मई और 28 मई  को संत निरंकारी  मिशन ने दो जगहों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया. जिसमें  28 मई को प्रभादेवी म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर में 187 यूनिट  जबकि 14 मई को संत निरंकारी सत्संग भवन, खिंडीपाडा, भांडूप में आयोजित रक्तदान शिविर में 180 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। 

       प्रभादेवी के शिविर में मिशन की वरली ब्रांच के भक्तों ने  और खिंडीपाडा के शिविर में मुलुंड सेक्टर के भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। दोनों शिविरों में संत निरंकारी रक्त पेढ़ी द्वारा रक्त संकलित किया गया।

     विदित हो कि हाल ही में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के अवसर पर  भव्य रक्तदान अभियान का शुभारंभ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने किया था जिसमें परम पूज्य निरंकारी राजपिता जी ने स्वयं रक्तदान करते हुए निरंकारी भक्तों के लिए प्रेरणा स्रोत बने थे. ।

       वरली के शिविर का उद्घाटन विख्यात नेत्र सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ तात्याराव लहाने जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शिविर को कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिष्टाचार भेंट किया जिसमें शिवसेना शाखा प्रमुख सर्वश्री दीपक भगवे एवं संजय भगत तथा मुंबई महानगर पालिका के रुग्ण मित्र

विनोद साडविलकर आदि का समावेश था।

         वरली के शिविर के आयोजन में स्थानीय मुखी दिनेश गवलकर  ने तथा खिंडीपाडा के शिविर में स्थानीय सेक्टर संयोजक श्रीधर पाटील एवं मुखी  गिरधारी भक्तानी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों शिविरों में मिशन के स्थानीय सेवादल यूनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयं सेवकों ने अपना भरपूर योगदान दिया।

You may also like

Leave a Comment