Home मुंबई-अन्य मोदी सरकार ने गरीबों को विकास की धारा में लाया – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

मोदी सरकार ने गरीबों को विकास की धारा में लाया – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

by zadmin

मोदी सरकार ने  गरीबों को  विकास की धारा में लाया – केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 
विशेष संवाददाता 
  मुंबई(@nirbhaypathik) :, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश की समग्र प्रगति करते हुए  देश के गरीब, वंचित और शोषित वर्गों को विकास की मुख्यधारा में लाकर समावेशी विकास के लिए एक नया मानक बनाया है यह कहना है केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का। वे मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए सोमवार को  वर्ली के सनविला होटल में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रही थीं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य के पर्यटन, कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, राज्य में महाजनसंपर्क अभियान के प्रमुख प्रवीण दरेकर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम समेत अन्य मौजूद थे । केंद्रीय वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले 9 वर्षों में देश को आतंकवाद से मुक्त कराने वाली मोदी सरकार ने विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किया है।
  मोदी सरकार के 9  वर्ष  पूरे होने के उपलक्ष्य में  भारतीय जनता पार्टी ने इस सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए महाजनसंपर्क अभियान का आयोजन किया।  इस अभियान के तहत श्रीमती निर्मला सीतारमण ने एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोदी सरकार के कार्यों  का प्रस्तुतीकरण किया और अपना संबोधन भी दिया। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में गरीब और वंचित वर्ग की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है.गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन दिया जा रहा है।  वहीं, गरीबों के लिए 2.5 करोड़ घर और 11.  72 करोड़ शौचालय बनवाए गए हैं। 9 करोड़ से अधिक परिवारों को उज्ज्वला योजना के माध्यम से मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जा रहा है, इस योजना के तहत सिलेंडर पर 200 रूपये की  सब्सिडी भी दी जा रही है। आयुष्मान योजना में 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।  मोदी सरकार ने करदाताओं के पैसे का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए डीबीटी प्रणाली लागू की है।
कोरोना काल में कोरोना प्रतिबंधक वैक्सीन की 220 करोड़ डोज  मुफ्त में देकर टीकाकरण अभियान को प्रभावी ढंग से लागू किया गया।  इस दौरान दुनिया भर में लाखों फंसे भारतीयों को सुरक्षित घर वापस लाया गया।  मोदी सरकार ने सीरिया, यमन और यूक्रेन जैसे देशों में फंसे 20 हजार से ज्यादा भारतीयों को भारत लाया।  उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मोदी सरकार के प्रदर्शन के कारण भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।  आंकड़े पेश करते हुए श्रीमती सीतारमण ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में मोदी सरकार के दौरान एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, प्रबंधन शिक्षा संस्थान (आईआईएम),आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईएमएस), आईआईटी की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा मोदी सरकार की योजनाओं से महाराष्ट्र के लाभार्थियों के आंकड़े सहित जानकारी दी गयी । ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर जो प्रस्तुतीकरण किया गया उसके मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था वर्तमान में 3 . 7 ट्रिलियन डॉलर है।  

You may also like

Leave a Comment