अब मध्य रेल के स्टेशनों पर रेल यात्रियों को मिलेगा 5 रु में ठंडा पानी
*एपेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी ने कई स्टेशनों पर लगाया एक्वा मशीन
कल्याण (निर्भय पथिक)-श्रीकेश चौबे:-ऐपेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी ने मध्य रेलवे मुंबई सीएसटी से कसारा खपोली अंतर्गत कल्याण, एलटीटी, पनवेल रेलवे स्टेशनों पर टोटल 20 एक्वा मशीन लगा लगा दिया है. आगे भी ऐपेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी अधिक से अधिक मशीन लगाने की पहल शुरू हैंगौरतलब है कि कल्याण प्लेटफार्म नंबर पर दो मशीनें लगाई है, प्लेटफार्म नंबर चार और पांच एक मशीन, प्लेटफार्म नंबर छः सात पर एक मशीन,इसी तरह एलटीटी प्लेटफार्म नंबर एक पर दो मशीन, प्लेटफार्म नंबर दो तीन पर दो मशीन, प्लेटफार्म नंबर चार पांच पर एक,चेंबूर रेलवे स्टेशन पर एक मशीन, महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन पर एक मशीन,कलवा स्टेशन पर एक मशीन, भिवंडी स्टेशन पर एक मशीन , पनवेल रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर एक मशीन, प्लेटफार्म नंबर पांच पर एक , प्लेटफार्म नंबर छः सात पर दो मशीन,रोहा रेलवे स्टेशन पर एक मशीन कंपनी लगा चुकी है.आगे भी ऐपेक्स टेक्नोलॉजी कंपनी मशीन लगाने की पहल शुरू कर रहीं हैं,.इन मशीनों के लगने से रेल यात्रियों में ख़ुशी की लहर है. इन मशीनों से सस्ते किफायती दरों में ठंडा पानी गर्मियों में पीने को मिल रहा है,रेल यात्री पांच रुपए में एक लीटर पानी हँस के खरीदते दिखाई दे रहे हैं.