पंढरपुर आषाढी यात्रा हेतु अतिरिक्त 5000 बसें
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य परिवहन (एसटी ) निगम द्वारा आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर श्री क्षेत्र पंढरपुर यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के लिए राज्य भर से 5,000 विशेष बसें चलाने का निर्देश दिया। ये विशेष गाड़ियां 25 जून से 05 जुलाई के बीच चलेंगी।
मुख्यमंत्री ने पंढरपुर आषाढ़ी यात्रा हेतु बस सेवा के लिए एसटी द्वारा की गई योजना की समीक्षा सह्याद्री गेस्ट हाउस में हुई बैठक में की । इस अवसर पर राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने सहित निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
पंढरपुर आषाढी यात्रा महाराष्ट्र के सभी आम लोगों का एक अंतरंग विषय है। इसमें एसटी यात्री परिवहन सामान्य लोगों के लिए विशिष्ट महत्व रखता है। इस दौरान एसटी यात्रियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए। श्रद्धालुओं-यात्रियों को सीधे उनके गांव से पंढरपुर ले जाने और विठ्ठला के दर्शन कर सकुशल घर पहुंचाने की जिम्मेदारी एसटी की है। ऐसा मुख्यमंत्री शिंदे ने इस अवसर पर कहा। आषाढ़ी यात्रा के लिए मुंबई, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर, अमरावती सहित छह क्षेत्रों से गाड़ियों की योजना बनाई गई है। एसटी ने यात्रा के लिए करीब 5000 गाड़ियों को रवाना करने की योजना बनाई है। औरंगाबाद क्षेत्र से 1200, मुंबई से 500, नागपुर से 100, पुणे से 1200, नासिक से 1000 और अमरावती से 700 विशेष बस गाड़ियों की योजना बनाई गई है।
पंढरपुर यात्रा के लिए राज्य भर के लाखों श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न विभागों से बसें चलाई जाएंगी। तीर्थयात्रियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ के कारण एक स्थानक पर भीड़ से बचने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए पंढरपुर में चार अस्थायी बस स्थानक चंद्रभागा, भीमा, पांडुरंग (आईटीआई कॉलेज) और विठ्ठल कारखाना यात्रा स्थानक बनाये जाएंगे। इस बीच यात्रा के दौरान बस अड्डे पर पेयजल, सुलभ शौचालय, कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, पूछताछ कक्ष, मार्गदर्शन बोर्ड जैसी विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।