शिंदे-फडणवीस सरकार संवैधानिक – भाजपा
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik: , महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिंदे-फडणवीस सरकार को राहत दी। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने से नयी सरकार संवैधानिक तरीके से आई है। उद्धव ठाकरे के पास सरकार चलाने के लिए बहुमत नहीं था। उन्होंने इस्तीफा तब दिया जब उन्हें पता चला कि शिवसेना के विधायक उनके खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं। इस वजह से इस्तीफा देने के बाद उनका यह कहना सही नहीं है कि यह सरकार नाजायज है।
जब एक मुख्यमंत्री पद छोड़ेगा तो दूसरा मुख्यमंत्री आएगा। भाजपा शिवसेना गठबंधन के मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने इसमें अलग क्या है । ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट से सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी। कोर्ट ने मांग को माने बिना यह अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को दे दिया है।