ड्रग्स फ्री मुंबई के लिए विशेष मुहिम
विशेष संवाददाता
मुंबई @nirbhaypathik:मुंबई को ड्रग्स फ्री बनाने के विशेष मुहिम शुरू की गयी है। विगत दस दिनों में करीब 7 करोड़ रूपये की ड्रग्स जब्त की गयी है। पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न ठिकानों से 350 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस मुहिम को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए ‘ मिशन थर्टी डेज ‘ मुहिम चलाने का निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है। ड्रग्स के नशे के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है उन्हें इससे रोकने के लिए बड़े पैमाने पर जन जागृति मुहीम, हाथ में लो। ड्रग्स बेचनेवालों,आपूर्ति करने वाले के खिलाफ तेजी से कार्रवाई करो। यह आदेश भी मुख्यमंत्री शिंदे ने दिया। मंगलवार 9 मई को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई को नशा मुक्त करने को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद लिमये, पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, मुंबई महानगर पालिका आयुक्त आई. एस चहल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव बृजेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान पर प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर मुंबई पुलिस, नारकोटिक्स सेल की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई। पिछले दस दिनों में मुंबई के विभिन्न थानों में नशीले पदार्थ रखने के 254 मामले दर्ज किये गये हैं, 263 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 2 करोड़ 59 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा चलाये गये अभियान में 22 लोगों को गिरफ्तार कर 2 करोड़ 60 लाख 42 हजार रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया। क्राइम ब्रांच द्वारा की गयी कार्रवाई में 2 करोड़ 24 लाख 58 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है इस तरह कुल 7 करोड़ 44 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं।
पिछले सप्ताह मुंबई पुलिस, मुंबई महानगर पालिका की ओर से मादक पदार्थ बेचने वाले पान ठेले, फेरीवालों, रेलवे स्टेशनों के फेरीवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस अभियान के तहत स्कूलों और कॉलेजों के पास लगे पान ठेले के खिलाफ कार्रवाई करके करीब 1371 ठेले को हटाया जा चुका है। ई-सिगरेट मामले में 7391 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। फुटपाथ पर 6263 और रेलवे स्टेशनों पर 2819 फेरीवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल , कॉलेज परिसर में पान ठेले पर कार्रवाई करके नशे के दुष्परिणाम के बारे में बड़े पैमाने पर जन जागृति मुहीम चलाओ। ड्रग्स के कारखानों को नष्ट करो। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मुंबई महानगर के स्कूलों से जन जागरूकता अभियान में भाग लेने और नशा विरोधी अभियान को जन आंदोलन का रूप देने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि नशीले पदार्थों की आपूर्ति बंद की जानी चाहिए और इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जानी चाहिए। मुंबई को नशामुक्त करते हुए यह देखने की कार्रवाई की जाए कि कहीं यह बड़े पैमाने पर प्रदेश के अन्य हिस्सों में तो नहीं फैल गया है। मुख्यमंत्री ने जन जागरूकता के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक न्याय, राज्य आबकारी विभागों की संयुक्त बैठक करने के भी निर्देश दिए।