मुख्यमंत्री ने जन प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा की
विशेष संवाददाता
मुंबई(@nirbhaypathik):,प्रदेश में विद्यमान एवं प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों को मिशन मोड पर पूर्ण किया जायेगा ताकि आम नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। यह निर्देश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभिन्न विभाग के सचिवों को गुरुवार 4 मई को दिए। सांसद गजानन कीर्तिकर , सांसद गोपाल शेट्टी , विधायक अमित साटम , विधायक संजय गायकवाड़ इन जनप्रतिनिधियों के विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा सहयाद्री अतिथि गृह में आयोजित बैठक में की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिंदे बोल रहे थे। उद्योग मंत्री उदय सामंत सहित विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव ,प्रधान सचिव , सचिव उपास्थित थे। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू सड़कों , पार्कों , सिंचाई परियोजनाओं, बाईपास सड़कों और फ्लॉयओवरों के विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के लिए प्रशासनिक तंत्र मिशन मोड पर काम करे। इन सभी विकास कार्यों का सीधा लाभ आम लोगों को मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आवश्यक प्रक्रियाओं में तेजी लाने और काम को पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सांसद कीर्तिकर, सांसद शेट्टी ,ने मांग की कि मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में मनोरंजन के मैदानों को देखभाल के लिए हस्तांतरण पर लगी रोक को हटा दिया जाना चाहिए। बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने मुंबई महानगर पालिका आयुक्त को इस बारे में एक नीति बनाने का निर्देश दिया। वर्सोवा अँधेरी में खाड़ी में से गाद हटाने, वहां मछली पकड़ने के लिए नया जेट्टी बनाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर विधायक संजय गायकवाड़ के बुलडाणा स्थित विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।