Home मुंबई-अन्य इस्तीफा देने से पहले चर्चा करनी चाहिए थी- शरद पवार

इस्तीफा देने से पहले चर्चा करनी चाहिए थी- शरद पवार

by zadmin

इस्तीफा देने से पहले चर्चा करनी चाहिए थी –  शरद पवार

 विशेष संवाददाता 

मुंबई(@Nirbhay Pathik),: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा  देने के बाद  शरद पवार ने गुरुवार 4 मई को यशवंत राव चव्हाण प्रतिष्ठान में उन  कार्यकर्ताओं से संवाद किया जो  शरद  पवार के  इस्तीफे के निर्णय के विरोध  में आंदोलन कर रहे थे  और कहा कि इस्तीफ़ा देने से पहले मुझे तुमसे चर्चा करनी चाहिए थी लेकिन मुझे विश्वास था कि तुम मुझे हाँ नहीं कहते। यह जो निर्णय लिया है भविष्य के मद्देनजर  लिया है। राज्य के बाहर  से आये  लोगों  के साथ मेरी  कल शाम को  बैठक होगी।  उसके बाद एक दो  दिन में अंतिम फैसला बताउंगा।  लेकिन वह निर्णय लेते हुए कार्यकर्ताओं के मन की भावना को दरकिनार नहीं किया जायेगा।  इतना ही कह रहा हूँ।  दो दिन के बाद तुम्हें ऐसा नहीं बैठना पड़ेगा।  वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार से जब पूछा गया कि शरद पवार ने तुम्हें राष्ट्रवादी का अध्यक्ष बनाया तो बनोगे क्या ? जिस पर अजित पवार ने साफ  तौर पर कहा कि मैं उस पद पर कदापि काम नहीं कर सकता। वैसा विचार करने का सवाल ही नहीं उठता। 

You may also like

Leave a Comment