गोरेगांव में 307 निरंकारी भक्तों ने किया रक्तदान
मुंबई(निर्भय पथिक): संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रविवार,30 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. संत निरंकारी सत्संग भवन, संतोष नगर, गोरेगांव (पूर्व) में आयोजित रक्तदान शिविर में 307 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया। बता दें कि ब्रह्मलीन बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में निरंकारी मिशन ने 24 अप्रैल को देश भर में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रही है.
इस रक्तदान शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा 141 यूनिट एवं नायर अस्पताल की रक्तपेढी द्वारा 166 यूनिट रक्त संकलित किया गया | इस शिविर में रक्तदान करने के इच्छुक 577 निरंकारी भक्तों ने अपने नाम दर्ज कराये थे | उसमें से रक्तदान के लिए पात्र होते हुए भी संबंधित रक्तपेढीयों की वर्तमान जरूरतों की पूर्ति हो जाने के कारण 65 निरंकारी श्रद्धालुओं को अगले शिविर में रक्तदान करने के लिए कहा गया | इस रक्तदान शिविर को कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिष्टाचार भेंट किया जिनमें मुख्यत: सांसद गजानन कीर्तिकर, पूर्व उप महापौर सुहास वाडकर एवं पूर्व नगरसेवक तुलसीदास शिंदे का समावेश था | शिविर का उद्घाटन दिंडोशी पुलिस स्टेशन के अधिकारी अतुल माली के करकमलों द्वारा किया गया | सभी गणमान्य व्यक्तियों ने मिशन की निष्काम सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की |
संत निरंकारी मंडल के गोरेगांव विभाग के संयोजक शंभुनाथ तिवारी के मार्गदर्शन में स्थानीय मुखी जयंत कोतवडेकर ने सेवादल एवं संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सुंदर ढंग से |इस शिविर का आयोजन किया |