केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल की मौजूदगी में मनाया गया 100 वें ‘ मन की बात’ का उत्सव
विशेष संवाददाता /संजीव शुक्ल
मुंबई, (Nirbhay Pathik)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर ‘ मन की बात’ के 100वें एपिसोड का प्रसारण 30 मई को सुबह 11 बजे किया गया। देश भर में जगह – जगह इसके लिए आयोजित कार्यक्रम में श्रोताओं ने प्रधानमंत्री को सुना। महाराष्ट्र और मुंबई में भी जगह -जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए थे। विले पार्ले पूर्व स्थित एम एल डहाणूकर कॉलेज के केशवराव घैसास सभागृह में आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे। वहीं तर्पण फाउंडेशन एवं ठाकुर विलेज एडवांस लोकलिटी गिल्ड ( टी वी ए एल एम ) एवं मुंबई के ठाकुर एजुकेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मन की बात के 100 वें एपिसोड का सीधा प्रसारण करने के लिए सुबह नौ बजे से कांदिवली पूर्व स्थित ठाकुर सिनेमा में स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग,उपभोक्ता मामले, अन्न एवं सार्वजनिक वितरण एवं वस्त्रोद्योग मंत्री पियूष गोयल एवं तर्पण फाउंडेशन के संचालक तथा विधायक श्रीकांत भारतीय की प्रमुख उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर टीवीएलएम संस्था के संस्थापक देवांग दवे और ठाकुर एजुकेशन ट्रस्ट के रमेश ठाकुर मौजूद रहे। इस अवसर पर कई आगंतुकों ने भी अपनी बातें कही जिसमें दिव्यांग, सेना से सेवानिवृत्त भी शामिल थे। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने इस अवसर पर लोगों से खचाखच भरे सभागृह में कहा कि सभी कार्यकर्ता जिन्होंने कड़ी मेहनत की इसे सफल बनाने में, अलग-अलग वार्ड के हमारे भाई बहन, डब्बेवाले,दर्पण से जुड़े बच्चे आये हैं, दिव्यांग बच्चे आये हैं, हमारे मार्गदर्शक सभी बुजुर्ग माता पिता तुल्य सभी जो यहाँ उपस्थित हैं सभी का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ। और वास्तव में एक प्रकार से इस ऐतिहासिक क्षण का हम सब को भागेदारी बनने का जो मौका मिला है उसके लिए हमें वास्तव में माननीय प्रधानमंत्री जी का भी धन्यवाद कहना है जो उन्होंने लगातार सौ महीने तक इस प्रकार से देश को प्रेरणा देने का काम किया। लोगों के मन में नयी चेतना जगाने का काम किया। और छोटे – बड़े विषय जो हमारे सामान्य जीवन से जुड़े हों, जो हमें अलग- अलग देश में क्या – क्या अच्छे काम हुए उसके बारे में जानकारी दी। और जैसा उन्होंने शुरूवात में कहा कि पाजिटिविटी कम है इस देश में कई बार एक ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जाती है कि सब कुछ खराब है, सब कुछ बुरा है यह जो नकारात्मक सोच कई बार देश को नीचे ले जाने का काम करती है, कई बार उत्साह को कम करने का काम करती है उसको बदलने का प्रयास प्रधानमंत्री जी ने मन की बात के माध्यम किया है। जो सकारात्मक,पाजिटिविटी, माइंड सेट चेंज करने का प्रयास लगातार सौ महीने तक ‘ मन की बात’ के माध्यम से किया उसमें हम सब लोग समय – समय पर कई बार सामूहिक रूप से,घर पर टीवी पर, रेडियो पर सहभागी हुए। लेकिन आज जिस तरह से पूरे देश में प्रधानमंत्री के 100 वें कार्यक्रम पर लाखों कार्यक्रम सामूहिक रूप से मिलकर हुए और करोड़ों लोग मन की बात को सुने यह अपने आप में इतिहास की बात है। यह इस देश के 140 करोड़ भारत वासियों को और उत्साह देगी। लोगों का जो उत्साह है उनकी जो आशाएं हैं अपेक्षाएं हैं उनको बल देगी। भारत को आत्मनिर्भर बनाने का जो सबका सपना है चाहे आज वह खिलौनों की बात हो चाहे वह अलग – अलग प्रकार के हस्त शिल्प हो , और शिल्पकार भाई बहन हों जो कड़ी मेहनत से अपना काम करते हैं मणिपुर की बहन के बारे में आज आपने सुना। देखा। कश्मीर के उद्योजक के बारे में देखा। अलग – अलग प्रकार से जो भारत में गुणवत्ता से और अपने कौशल से अपना जीवन बिता रहे हैं नए – नए प्रयोग कर रहे हैं नए – नए आयडिया लेकर देश की सेवा कर रहे हैं उन सबको साधुवाद देने का काम प्रधानमंत्री जी हर महीने करते हैं। आप सब भाई बहनों को भी मैं तहेदिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ समय -समय पर आप में से कुछ लोगों के विचार ,कुछ आइडियाज और कोई अच्छी बात जो आपके दिमाग में आती है उसको हम प्रधानमंत्री के सामने रखते हैं। उसमें से क्या अगले एपिसोड में कहा जायेगा दिखाया जायेगा यह तय किया जाता है। आप लोग इतनी बड़ी संख्या में आये। यह हाल फुल है ऊपर की बाल्कनियां फुल है। बाहर इतना हुजूम है। मैं प्रदेश से आये सभी लोगों का भी.धन्यवाद करता हूँ। देश और विश्व के सबसे लोकप्रिय हम सबके प्रधानसेवक हम सबके माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जो इतनी कठोर मेहनत करके इस देश का आत्मविश्वास बढ़ाने का उनका संकल्प है।