मुंबई में 5000 जगहों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन
मुंबई (,निर्भय पथिक) :मुंबई भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के लिए मुंबई के 36 विधानसभाओं में 5 हजार से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण सुनने की व्यवस्था कर ली है.यह जानकारी मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने दी है. इस बारे में जानकारी देते हुए श्री शेलार ने कहा कि बोरीवली में 151, दहिसर में 308, मागाठाणे में 130, कांदिवली में 400, चारकोप में 140, मलाड पश्चिम में 150, जोगेश्वरी में 90, डिंडोशी में 135, गोरेगांव में 180, वर्सोवा में 135, अंधेरी पश्चिम में 180, अंधेरी-पूर्व में 120, मुलुंड में 100, विक्रोली में 160, भांडुप पश्चिम में 150, घाटकोपर पश्चिम . में 70, घाटकोपर पूर्व में 90, मानखुर्द- शिवाजी नगर में 120, विले पार्ले में 200, चांदीवली में 140, कुर्ला में 200, कलिना में 131, बांद्रा पूर्व। में 125, बांद्रा पश्चिम में . 120, अणुशक्ति नगर में 100, चेंबूर में 100, धारावी में 125, सायन कोलीवाड़ा में 150, वडाला में 100, माहिम में 100, वर्ली में 100, शिवडी में 100, भायखला में 100, मालाबार हिल में 100, मुंबादेवी में 100, तथा कोलाबा में 10 जगहों पर मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है, उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए आम नागरिकों से संवाद करना शुरू किया। हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर एक रिपोर्ट सौंपी है। इस के मुताबिक, ‘मन की बात’ (मन की बात) 100 करोड़ श्रोताओं तक पहुंच चुकी है। ‘मन की बात’ के 23 करोड़ नियमित श्रोता हैं। 96 प्रतिशत लोग इस कार्यक्रम के बारे में जानते हैं, इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संचार की अभिनव और कलात्मक शैली ‘मन की बात’ ने पिछले कुछ वर्षों में लोकप्रियता के सभी मापदंडों को पार कर लिया है। इससे प्रधानमंत्री और आम जनता के बीच एक खास रिश्ता बना है।