संत निरंकारी मिशन ने देशभर में किया 50000 यूनिट और मुंबई में 1600 यूनिट रक्त संकलित
मुंबई(निर्भय पथिक):संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस मनाया. इस अवसर पर देश भर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जिसमें 50000 बोतल रक्त संग्रहित किया गया. मिशन के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मानव एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली एवं एन. सी. आर में लगभग 1,200 युनिट रक्त संग्रहित हुए। इसके अतिरिक्त संपूर्ण भारतवर्ष में भी 50,000 से अधिक यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
संत निरंकारी सत्संग भवन, चेंबूर, मुंबई में रविवार 23 अप्रैल को आयोजित रक्तदान शिविर में 442 यूनिट रक्त संकलित किया गया जबकि इसी दिन डोंबिवली में 393 यूनिट रक्त संकलित किया गया | 24 अप्रैल को नालासोपारा स्थित निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 734 यूनिट रक्त संकलित किया गया | चेंबूर के शिविर में संत निरंकारी रक्तपेढी द्वारा 294 यूनिट एवं मनीष अस्पताल, भायखला द्वारा 148 यूनिट रक्त संकलित किया गया |इस अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान निष्काम सेवा का अनुपम कार्य है. यह सबसे बड़ा महादान है. ‘रक्त नलियों में बहे नालियों में नहीं’ रक्तदान एक सामाजिक कार्य है जो मानवीय मूल्यों को दर्शाता है जिसका एक जीवंत उदाहरण निरंकारी राजपिता जी ने स्वयं रक्तदान करके दिया।इन रक्तदान शिविरों में शिष्टाचार भेंट करने वाले गणमान्य व्यक्तियों ने एवं रक्त संकलित करने हेतु आये हुए डॉक्टरों ने मिशन की निष्काम सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की |