खारघर दुर्घटना जांच हेतु एक सदस्यीय समिति
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक): नवी मुंबई के रायगढ़ स्थित खारघर में 16 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह के दौरान और उसके बाद हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के तथ्यों की जाँच के लिये एक सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा 20 अप्रैल को राज्य सरकार की तरफ से की गयी है। इस समिति की अध्यक्षता राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगें। यह समिति एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। यह समिति भविष्य में इस तरह के समारोह की योजना बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना है इस बारे में भी सरकार को सिफारिशें देगी। वहीं इसी से जुड़ी एक जानकारी के तहत बताया जाता है कि शिवसेना के भरत गोगावले , संजय शिरसाट ने उद्धव ठाकरे गुट के संजय राउत के खिलाफ पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज कराया है। संजय राउत ने कहा था कि इस दुर्घटना में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है।