निरंकारी मिशन का विश्वव्यापी रक्तदान अभियान 23 से,
चेंबूर, डोंबिवली एवं नालासोपारा में शिविरों का आयोजन
मुंबई(निर्भय पथिक); बाबा गुरबचन सिंह की पावन स्मृति में 24 अप्रैल को देश विदेश में रक्तदान शिविरों का आयोजन कर निरंकारी मिशन ‘मानव एकता दिवस’मनारहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव कल्याणार्थ संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने भारतवर्ष में स्थापित निरंकारी मिशन की लगभग सभी शाखाओं सहित मुंबई महानगर परिक्षेत्र में 23 अप्रैल को संत निरंकारी सत्संग भवन, चेंबूर मुंबई में तथा डोंबिवली एवं नालासोपारा के निरंकारी सत्संग भवनों में 24 अप्रैल को भव्य रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
संत निरंकारी मण्डल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह महा अभियान भारत में स्थापित संत निरंकारी मिशन के 99 ज़ोन की लगभग सभी ब्रांचों में आयोजित किया जायेगा। इन सभी रक्तदान शिविरों में रक्तदान से पूर्व की जाने वाली जाँच एवं स्वच्छता की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जायेगा। साथ ही रक्तदाताओं हेतु जलपान की समुचित प्रबंध व्यवस्था भी की जा रही है। रक्तदान शिविरों में रक्त संग्रहित करने हेतु इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, संत निरंकारी रक्तपेढी एवं अन्य सरकारी अस्पतालों से योग्य एवं प्रशिक्षित टीमें आयेंगी।