Home अर्थमंच अडानी-पवार मुलाकत से महाराष्ट्र की राजनीति अटकलें तेज

अडानी-पवार मुलाकत से महाराष्ट्र की राजनीति अटकलें तेज

by zadmin

अडानी -पवार मुलाकत से महाराष्ट्र की राजनीति अटकलें तेज 

मुंबई(निर्भय पथिक): गुरुवार को उद्योगपति गौतम अडानी ने राष्ट्रवादी काँग्रेस सुप्रीमो शरद पवार से उनके वर्ली स्थित आवास सिल्वर ओक में मुलाकात की। इस मुलाक़ात से राजनीतिक  खेमें में  चर्चाओं का बाजार गर्म हो चला है. सूत्रों के मुताबिक, अडानी ने सुबह करीब 10 बजे सिल्वर ओक का दौरा किया और पवार के साथ बंद कमरे में मुलाकात की, जो करीब दो घंटे तक चली। हालांकि इस मुलाकात का ब्योरा नहीं मिल सका है. लेकिन हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों को देखते हुए यह मुलाक़ात काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।बता दें कि  हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडाणी को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है.पूरा विपक्ष  अडाणी  के खिलाफ लामबंद होकर जेपीसी की मांग कर रहा है जबकि मोदी सरकार ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के हवाले कर दिया है. फिर भी कांग्रेस हमलावर है और वह मोदी सरकार को घेरने में लगी है. तभी राकांपा सुप्रीमो ने जेपीसी मांग को खारिज करते हुए अडानी का समर्थन किया. इस से विपक्ष की हवा थोड़ी ढीली पड़ गयी है. क्योंकि पवार ने एक साक्षात्कार में कहा था कि न्यायिक समिति की जांच मामले के लिए पर्याप्त होगी,.  पवार ने एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि न्यायिक समिति की जांच इस मामले के लिए पर्याप्त होगी और यह देश के एक  उद्योगपति  को निशाना बनाना सही नहीं है। इस पृष्ठभूमि में अडानी और पवार के बीच हुई हालिया मुलाकात को काफी अहमियत दी जा रही है.
पवार-अडानी की मुलाकात महाराष्ट्र राज्य की राजनीति के दृष्टिकोण से भी महत्व रखती है। 2014 में अडानी और पवार के बीच इसी तरह की एक बैठक ने महाराष्ट्र में एक राजनीतिक गतिरोध को हल करने में मदद की थी, जिससे राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सरकार का मार्ग प्रशस्त हुआ था ।

You may also like

Leave a Comment