Home मुंबई-अन्य अजित पवार ने लगाया अटकलों पर विराम ,मरते दम तक रहेंगे निज धाम

अजित पवार ने लगाया अटकलों पर विराम ,मरते दम तक रहेंगे निज धाम

by zadmin

अजित पवार ने लगाया अटकलों पर विराम ,मरते दम तक रहेंगे निज धाम 

विशेष संवाददाता 

मुंबई(निर्भय पथिक):, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने मंगलवार को मुंबई स्थित विधान भवन में पत्रकारों से बातचीत की  और अपने बारे में चल रही अटकलों पर सफाई दी। उन्होंने  कहा कि उनके बारे में  गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं। जानबूझकर उनके बारे में गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि विधायक अपने विभिन्न  काम के सिलसिले में उनसे मिलने आते रहते हैं और आज भी विधान भवन के उनके कार्यालय में उनसे मिलने आये। उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि उन्होंने किसी पत्र पर 40 विधायकों के हस्ताक्षर लिए हैं। उन्होंने  कहा  कि वह और उनके समर्थक  विधायक राष्ट्रवादी में हैं। उन्होंने कहा कि जब तक जान में जान है तब तक वह राष्ट्रवादी का काम करते रहेंगे। उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से अपील की कि इस तरह के आधारहीन चर्चा पर विराम  लगना चाहिए। भाजपा में उनके जाने के बारे में कहा कि इस तरह की खबर में सच्चाई नहीं है।  उन्होंने कहा क्या एफिडेविट करके दूँ क्या  ? नागपुर में विगत दिनों  महाविकास अघाड़ी सरकार की वज्र मूठ सभा सभा में उनके नहीं बोलने पर खबर प्रसारित करने पर  कहा कि नागपुर में मैं नहीं बोला तो उसकी खबर बनी लेकिन बालासाहब थोरात  नहीं बोले तो उसकी खबर किसी ने नहीं की।  उन्होंने मीडिया से कहा तुम्हारा इतना प्रेम क्यों उमड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शरद पवार के नेतृत्व में अनेक उतार चढ़ाव आये हैं।  जो कुछ खबरें प्रसारित की जा रही हैं वह जानबूझकर की जा रही हैं।  इसके पीछे यह उद्देश्य है कि महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण सवालों की तरफ से महाराष्ट्र की जनता का ध्यान हटा रहे।  अजित पवार ने कहा हम शरद पवार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं।  मेरे सहयोगी कही भी नहीं गए हैं। हम शरद पवार के साथ हैं । अजित पवार के सरकारी निवास देवगिरि बंगले के बारे में  उन्होंने कहा कि मेरे देवगिरि बंगले के पीछे क्यों कैमरे लगाते हो मैं वहां बोलने वाला हूँ क्या ? यह सवाल भी उन्होंने मीडिया से पूछा।  अजित पवार के पास चालीस विधायकों का हस्ताक्षर युक्त पत्र है यह भी कहा गया।  तुम ही किसी से जाकर पूछ लो मैंने किसी का कहीं पर हस्ताक्षर नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि हम महाविकास अघाड़ी सरकार के घटक के तौर पर काम कर रहे हैं और हमारे नेता शरद पवार हैं। मैं जब तक जान में जान है राष्ट्रवादी कांग्रेस का काम करता रहूँगा। 

You may also like

Leave a Comment