Home मुंबई-अन्यनवी मुंबई मई माह से शुरू हो जाएगी नवी मुंबई की बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा

मई माह से शुरू हो जाएगी नवी मुंबई की बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा

by zadmin

मई माह से शुरू हो जाएगी नवी मुंबई की बहुप्रतीक्षित मेट्रो सेवा 

नवी मुंबई(निर्भय पथिक) : सीबीडी बेलापुर से पेंढर के बीच मेट्रो सेवा के मई माह में चालू किये जाने की संभावना बढ़ गयी है. खबर है कि उद्घाटक मेहमानों की तारीख न मिलने से सिडको भी असमंजस में है. चर्चा है कि अभी तक किसी नेता का समय नहीं मिल पाया है इसलिए उद्घाटन का मुहूर्त तय नहीं हो पा रहा है. वैसे इस मेट्रो सेवा का ट्रायल  मुख्यमंत्री शिंदे कर चुके हैं. 

उल्लेखनीय है कि सीबीडी बेलापुर से पेंढर के बीच लगभग 11 किलोमीटर की दूरी है। यह काम वर्ष 2011 में शुरू किया गया था। उस समय कहा गया था कि मेट्रो रेल सेवा चार सालों के बाद शुरू हो जाएगी, लेकिन इसे पूरा होने में 11 साल से भी अधिक का समय लग गया। इस काम को समय पर पूरा होते न देख सिडको ने इसका कार्य महामेट्रो को सौंपा, उसके बाद इस काम को गति मिली। 

सिडको अधिकारी ने बताया कि इस रूट के सभी रेलवे स्टेशनों का 95 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। सिग्नल प्रणाली का काम भी पूरा  हो गया है। इसके अलावा स्वचालित सीढ़ियों का काम भी लगभग खत्म हो गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर वाहन तल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा गार्डों को तैनात भी कर दिया गया है।सिडको अधिकारी ने बताया कि जो बचा हुआ काम है उसे रात के समय पूरा किया जा रहा हैं। सिडको अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई मेट्रो को सभी प्रमाणपत्र मिल चुके हैं, अब एक बार अंतिम बार ट्रायल प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा साथ ही हर हालत में यह सेवा मई के महीने में शुरू कर दी जाएगी। 

You may also like

Leave a Comment