उद्धव ठाकरे स्वयं राहुल गाँधी को निमंत्रण दें — कांग्रेस
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक): कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने सोमवार 17 अप्रैल की रात को उद्धव ठाकरे से उनके निवास मातोश्री पर जाकर मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले , मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप , बालासाहेब थोरात, चरण सिंह सप्रा मौजूद थे। जबकि उद्धव ठाकरे के साथ संजय राउत मौजूद थे। कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट ) महाविकास आघाड़ी के घटक हैं। इस अवसर पर के सी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे तानाशाही के खिलाफ लड़ रहे हैं और इस लड़ाई में कांग्रेस उनके साथ है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे दिल्ली आकर सोनिया गांधी से मिलें । राहुल गाँधी को व्यक्तिगत तौर पर आकर निमंत्रण दें तो राहुल गाँधी मुंबई आकर उद्धव ठाकरे से मातोश्री मिलने आयेगें। यहाँ पर वेणुगोपाल और उद्धव ठाकरे ने संयुक्त पत्रकार परिषद को संबोधित किया। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज की मुलाकात का उद्देश्य वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया। सभी का मातोश्री पर स्वागत है। देश में जो ‘मैं ‘ करण चल रहा है उसके विरोध में यह समीकरण है और इसलिए सभी पार्टियां एकत्र हैं। प्रत्येक पार्टी की स्वयं की विचारधारा है। उसी को लोकतंत्र कहते हैं, इसलिए हम एक साथ आये। चुनाव सामने है लोकतंत्र को बचाने के लिए हम एक साथ आये हैं। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बोला था कि केवल भाजपा रहेगी बाकी पार्टियां समाप्त हो जायेगी। शिवसेना समाप्त हो इसलिए भाजपा का प्रयास है। लोकतंत्र को बचाने के लिए शिवसेना पूरी ताकत से उतरी है। उन्होंने वेणुगोपाल और कांग्रेस का आभार व्यक्त किया और कहा अपनी चर्चा होती ही रहती है। हम दोस्ती करते हैं तो पूरे मन से निभाते हैं। भाजपा के साथ 25 -30 वर्ष था लेकिन उनको हमारा महत्व नहीं था। लेकिन ठीक है उनको मित्र और शत्रु नहीं समझा। लोगों के मन में सवाल है वह अपने को साथ देंगें। हमारी मुलाकात होती रहेगी।