Home मुंबई-अन्य अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस में अच्छा तालमेल- राणा

अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस में अच्छा तालमेल- राणा

by zadmin

अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस में अच्छा तालमेल- राणा  

विशेष संवाददाता 

नवी मुंबई(निर्भय पथिक) :राज्य की राजनीति में भूकंप आने की चर्चा है। अजित पवार 15 -20 विधायकों को लेकर भाजपा के साथ सरकार  बनाएंगे।  इस पर क्या कहेगे ऐसा सवाल पत्रकारों ने अमरावती के निर्दलीय विधायक  रवि राणा से पूछा जिस पर रवि राणा ने कहा कि अजित पवार ने जब सुबह को  शपथ ली थी  तब मैं उसके दस दिन पहले ही बोला था कि  राष्ट्रवादी कांग्रेस  और भाजपा सरकार बनाएगी।  लेकिन शरद पवार के धर्म संकट के कारण अड़चन आयी।  अब अजित पवार 33 महीने महाविकास अघाड़ी  में रहकर घुटन महसूस कर रहे हैं।  उनकी सांस फूल रही है।  अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस में आपस में संबंध अच्छे हैं।  दोनों एक दूसरे को संभाल कर लेते हैं यह पूरे  महाराष्ट्र ने देखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व पर अजित पवार को विश्वास है। विधायक राणा ने कहा कि  अजित पवार ने महाविकास अघाड़ी सरकार में मन लगाकर काम नहीं किया क्योंकि वह सरकार काम ही नहीं कर रही थी। उद्धव ठाकरे के  रवैये के कारण अजित पवार का स्वप्न अधूरा रह गया इसलिए अजित पवार देवेंद्र फडणवीस के साथ जाकर अधूरे सपने को पूरा करेगें ऐसी मेरी भविष्यवाणी है। वहीं अजित पवार ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विधायकों को कोई बैठक नहीं बुलायी थी। उन्होंने बताया है कि वह मंगलवार को मुंबई विधान भवन के अपने कार्यालय में मौजूद रहेंगे। जबकि सोमवार को पुणे के अपने कार्यक्रम को रद्द करने के बारे में उन्होंने कहा कि वह मुंबई में ही थे।  वहीं पुणे में एक कुश्ती कार्यक्रम में अजित पवार को जाने का बैनर लगा था लेकिन वहां शरद पवार गए। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि संभवतः 16 विधायकों ( एकनाथ शिंदे सहित ) की विधायकी  कोर्ट  द्वारा रद्द किये जाने की आशंका के बीच यह जतन  हो रहा  हो। वही शरद पवार ने पहले ही संकेत दे दिया है कि उनके परिवार के सदस्य उनसे अलग होकर दूसरी जगह जा सकते हैं।  ज्ञातव्य है कि अजित पवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योग्यता की तारीफ भी कर चुके हैं। 

You may also like

Leave a Comment