महानगर गैस ने सीएनजी के दाम 8 रु और घरेलू गैस के दाम 5रु घटाए
अश्विनीकुमार मिश्र
मुंबई,(निर्भय पथिक): भारत सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण पद्धति में संशोधन किये जाने के कारण महानगर गैस ने सीएनजी और घरेलू गैस की कीमत घटाने की घोषणा की है. महानगर गैस ने दावा किया है कि इस से प्राकृतिक गैस की खपत को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो भारत को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में एक अतिरिक्त कदम है। सरकार के इस निर्णय से सीएनजी की कीमत में 8 रुपये की कमी की गई है। जबकि घरेलू गैस को 5 रु प्रति किलो सस्ता कर दिया गया है। इस तरह मुंबई और इसके आस पास के क्षेत्रों में सीएनजी 79.00 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू गैस 49 रु प्रतिकिलो मिलेगी. यह दर 7 अप्रैल की आधी रात के बाद से प्रभावी हो जायेगा.