क्रिकेट का कुंभ आईपीएल का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद में
मुंबई (निर्भय पथिक):आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस से है। दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी।आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार खिताब जीत चुकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या खुद महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन हैं और उन्होंने धोनी से काफी कुछ सीखा है। ऐसे में धोनी और हार्दिक की टीमों के बीच की जंग काफी रोमांचक होगी। दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं और मिनी ऑक्शन में दोनों टीमों ने कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है।चेन्नई की टीम बेन स्टोक्स के आने से और मजबूत हुई है, जबकि केन विलियम्सन गुजरात की टीम को संतुलन देंगे।गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच 31 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।