Home मुंबई-अन्य ‘सावरकर मामले पर राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें’

‘सावरकर मामले पर राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें’

by zadmin

सावरकर मामले पर राहुल गांधी सार्वजनिक तौर पर  माफी मांगें’

विशेष संवाददाता 

मुंबई(निर्भय पथिक):महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री एवं शिवसेना नेता उदय सामंत ने मांग है कि राहुल गांधी सावरकर का अपमान करने के मामले में सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर राहुल गाँधी  ने यह रवैया अख्तियार किया। सामंत मंगलवार 28  मार्च  को मंत्रालय पत्रकार कक्ष में एक पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सावरकर गौरव यात्रा शिवसेना और भाजपा संयुक्त रूप से निकालेगी । सामंत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जब से शुरू हुई थी तब राहुल गांधी ने  सावरकर का अपमान किया।  राहुल गाँधी को इतिहास पता नहीं है। सावरकर ने स्वतंत्रता के लिए जो किया वह समझे नहीं। वह सावरकर पर टिप्पणी कर रहे थे। बार – बार उनका अपमान  कर रहे थे। सत्र के दौरान भी वह पुनः सावरकर का अपमान किये । सावरकर पर टिप्पणी करने से प्रतिसाद उठा और शिवसेना, भाजपा ने अपना प्रतिकार दर्ज किया लेकिन उद्धव ठाकरे और उनका  गुट चुप था। महाराष्ट्र विधानमंडल  का सत्र समाप्त होने  के बाद  सलाहकारों के कहने पर मालेगांव में एक जनसभा में उन्होंने ( उद्धव ठाकरे ) ने कहा कि सावरकर हमारे देवता हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्रकार परिषद में सावरकर गौरव यात्रा निकालने  की घोषणा की गयी उसके बाद दिल्ली में एक बैठक हुई थी  जिसमें सूत्रों से पता चला कि राहुल गांधी ने कहा कि मित्र पक्ष को नहीं जम रहा है तो हम सावरकर के बारे में नहीं बोलेंगे। शिवसेना नेता सामंत ने कहा कि गांधी इसको चारदीवारी के अंदर कहने के बजाय सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। सामंत ने कहा कि मैं रत्नागिरी से विधायक चुनकर आता हूँ। सावरकर रत्नागिरी में कारागृह में भी  बंद थे। मैं एक मंत्री एक नेता के तौर पर नहीं एक नागरिक के तौर पर और सावरकर को मानने वाले के तौर पर  कहता हूँ कि राहुल गांधी अंडमान में जाओ तब जाओ रत्नागिरी जेल में आकर कुछ समय बिता कर दिखाओ। सामंत ने कहा कि जब मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने सावरकर गौरव यात्रा के बारे में पत्रकार परिषद ली तब राहुल गाँधी पर दबाव बढ़ा। सामंत ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा सावरकर के बारे में तय करके बयान बाजी की गयी। उन्होंने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि वीर सावरकर को भारत रत्न मिले। मणि शंकर अय्यर के सावरकर के बारे में किये गए अपमानजनक बयान पर बालासाहेब ठाकरे ने चप्पल मारो अभियान चलाया था। ऐसा ही उद्धव ठाकरे मंडली करेगी क्या यह प्रश्न है। सामंत ने कहा कि राहुल गाँधी के मन में सावरकर के प्रति कटुता है उन्होंने जो किया वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में  मतों के लिए किया। वह माफी मांगें।  वह रत्नागिरी के जेल में रहें। उन्होंने कहा कि वीर सावरकर कौन थे यह स्कूल से से सीख रहे हैं।  सावरकर ने स्वतंत्रता के लिए योगदान दिया।  काला पानी की सजा भोगी । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा अपनी पार्टी बढ़ाने के लिए किया। लेकिन क्या उनको इन सभी का अपमान करने का लायसेंस दिया गया है क्या। उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में जब 16 दिन थे तभी क्यों कहा। इसमें राजनीति  नहीं है क्या।महाराष्ट्र भर में  सावरकर गौरव यात्रा निकाले जाने के बारे में मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यह यात्रा  राहुल गाँधी का विरोध करने के लिए नहीं बल्कि  सावरकर का विचार लोगों तक भाजपा और शिवसेना मिलकर निकाल  रहे हैं। यात्रा का अंतिम प्रारूप तय होना बाकी है। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कई जगहों पर शामिल होंगे। वहीं भाजपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में कहा है कि सावरकर गौरव यात्रा ३० मार्च से निकाली जाएगी।     

You may also like

Leave a Comment