Home मुंबई-अन्य राज्य भर में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी – मुख्यमंत्री

राज्य भर में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी – मुख्यमंत्री

by zadmin

राज्य भर में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी — मुख्यमंत्री 

विशेष संवाददाता 

 मुंबई (निर्भय पथिक): महाराष्ट्र ही नहीं देशभर में सावरकर का मुद्दा  छाया हुआ  है। भाजपा और शिवसेना की तरफ से देश की स्वतंत्रता के लिए महान त्याग करने वाले और कालापानी की सजा भुगतने वाले स्वतंत्रता वीर  विनायक दामोदर सावरकर ( वीर सावरकर ) गौरव यात्रा महाराष्ट्र भर में निकाली जायेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे  ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकारी अतिथि गृह सह्याद्रि में आयोजित पत्रकार परिषद में सोमवार 27 मार्च को यह घोषणा की  । इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस गौरव यात्रा में सावरकर के कार्यों को लोगों को बताया जायेगा। मुख्यमंत्री ने पत्रकार परिषद में कहा कि बार-बार सावरकर का अपमान राहुल गाँधी की तरफ से होता है इसका निषेध करते हैं। सावरकर इस देश की स्वतंत्रता के लिए आंदोलन करते रहे। काले पानी की सजा भुगती । राहुल  एक दिन उस  अंडमान की सेलुलर जेल में  रहकर आये तो उनको पता चलेगा। हमको स्वतंत्रता मिली है उसका उपयोग करते हैं। इस देश में लोकतंत्र है। प्रत्येक को कहीं भी जाने  का , निर्णय लेने का अधिकार है लेकिन जिन्होंने स्वतंत्रता दिलाई उसका अपमान करने का प्रयत्न जानबूझकर किया जा रहा है। उसका निषेध देश भर में हो रहा  है।  हम राहुल गाँधी की प्रवृत्ति और कृति का निषेध करते हैं। उनका निषेध सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी कहते हैं मैं सावरकर नहीं गांधी हूँ।  तुम्हारी योग्यता नहीं है सावरकर होने की। विदेश में देश की निंदा कर रहे हो। प्रधानमंत्री के बारे में बोलते हो तो एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप करना समझ सकते हैं। लेकिन विदेश में जाकर देश की निंदा करना देशद्रोह है। सावरकर की निंदा करने की प्रवृत्ति की हम निंदा करते हैं। सावरकर ने अनेक क्षेत्रों में  काम किया है। महाराष्ट्र ही नहीं  देश भी उनका ऋणी है। सावरकर केवल महाराष्ट्र के नहीं पूरे  देश के देवता हैं। जो  हिन्दू कहने वाले नेता हैं  उन्होंने राहुल गाँधी के बारे में कुछ नहीं किया। कोर्ट ने राहुल गाँधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द की गयी तो उसकी सदस्यता कायम रखने के लिए कांग्रेस के सदस्य  काली पट्टी लगाकर देखे गए। उन्होंने उद्धव ठाकरे एवं उनके  गुट पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कहते थे कि हम सावरकर का अपमान सहन नहीं करेंगे वह चुप बैठे थे। चुप क्यों बैठे थे राजनीति के लिए कि महाविकासअघाड़ी के लिए। जो कहते हैं  सावरकर का अपमान सहन नहीं करेंगें मतलब क्या करेंगें यह उनसे पूछा जाना चाहिए।  बालासाहेब ठाकरे थे तब उन्होंने जो किया वह करेंगे क्या ?  सावरकर का अपमान करने वाले मणिशंकर अय्यर के खिलाफ  आंदोलन किया गया था। तो क्या वह  सावरकर का अपमान करने वाले राहुल गाँधी के  चेहरे पर मारेंगें  क्या। उन्होंने कहा कि जब हर तरफ से प्रतिकार हुआ तब वह ( उद्धव ठाकरे ) सावरकर के समर्थन में बोले लेकिन बोलने से क्या होगा।  करके दिखाओ। हिम्मत है तो महाविकास अघाड़ी से बाहर निकल के दिखाओ। सावरकर देशभक्त थे। उन्होंने देश के लिए त्याग किया। शिवसेना भाजपा के लोगों ने उनके लिए आंदोलन किया। राज्य और देश की जनता सावरकर के अपमान से चिढ़ी हुई है। राहुल गाँधी ने जो कृत्य किया इसलिए उसका  तीव्र शब्दों में निंदा  करते हैं।  मुख्यमंत्री ने घोषणा  कि ‘सावरकर गौरव यात्रा’ निकाली जाएगी। यह सावरकर गौरव यात्रा महाराष्ट्र भर में जिले , तालुका, विधानसभा स्तर पर निकाली जाएगी। 

You may also like

Leave a Comment