महाराष्ट्र :अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज की बेटी की गृहमंत्री की पत्नी तक पहुंच !!
विशेष संवाददाता
मुंबई(निर्भय पथिक ) : विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने शुक्रवार को अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर राज्य की कानून व्यवस्था पर वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि २७ फरवरी को यह सत्र शुरू हुआ।आज 17 वां दिन है। यह सत्र 4 हफ्ते का था जिसमें 10 छुट्टियां निकल गयी। अजित पवार ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बनाये रखना सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन सरकार के 9 महीने के कार्यकाल में राज्य में डबल इंजिन सरकार है। राज्य में अपराध डबल हुआ है। मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस गृहमंत्री है लेकिन राज्य के गृहमंत्री की पत्नी को ही अंतर्राष्ट्रीय शट्टेबाज की बेटी 1 करोड़ रूपये रिश्वत देने का प्रयास करती है। यह मामला मैंने ही सदन में उठाया था और गृहमंत्री से इस बारे में वास्तविकता बताने के लिए कहा था। उन्होंने राज्य में घटित हुए विभिन्न तरह के अपराधों का उल्लेख किया। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हंसराज अहीर के रिश्तेदार और उसके साथ एक और युवक की मौत मामले की जाँच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को उसने बताया था कि वह उज्जैन जा रहे हैं लेकिन चंडीगढ़ के जंगल में उनके शव पाए गए. यह कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की। उनकी शिनाख्त उनके पास पाए गए आधार कार्ड से हुई। राज्य सरकार की तरफ से शनिवार को इस पर जवाब दिया जायेगा।